Realme की स्मार्टवॉच करवाएगी AI से बातें, लॉन्च डेट और डिजाइन सब कन्फर्म
रियलमी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच Realme Watch S2 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। नया वियरेबल महीने के आखिर में Realme 13 Pro 5G सीरीज के साथ पेश किया जाएगा।
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच Realme Watch S2 का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने इस वॉच में मिलने वाले खास AI वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी टीज किया है और यूजर्स केवल बोलकर AI ऐक्सेस कर सकेंगे। इस वियरेबल को ब्रैंड Realme Watch S के सक्सेसर के तौर पर लेकर आ रहा है, जिसे चार साल पहले नवंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था।
लॉन्च से पहले Realme Watch 2 के रीटेल बॉक्स की एक फोटो और इसके फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस स्मार्टवॉच को कंपनी इस महीने के आखिर में 30 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है और यह वियरेबल Realme 13 Pro 5G सीरीज के साथ पेश किया जाएगा। 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे होने वाले इवेंट में इसकी कीमत और सभी फीचर्स से पर्दा उठेगा लेकिन डिजाइन अभी से सामने आ गया है।
ऐसा होगा Realme Watch S2 का डिजाइन
लोकप्रिय टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने Realme Watch S2 के रीटेल बॉक्स की फोटो अपने आधिकारिक X अकाउंट से शेयर की है। इस वॉच का डिजाइन ऑनलाइन अन्य लीक्स में भी सामने आया है और इसमें गोलाकार डायल के साथ दाईं ओर रोटेटिंग क्राउन मिलेगा। इस वियरेबल में लिंक वॉच स्ट्रैप मिलेगा और ब्लूटूथ कॉलिंग का फायदा भी डेडिकेटेड स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ दिया जाएगा।
नई स्मार्टवॉच में ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स और हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट भी मिलने वाला है। आपको याद दिला दें कि कंपनी ने पिछली Realme Watch S को प्रो वेरियंट के साथ उतारा था और इसमें 1.3 इंच का गोल डायल 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ मिलता है। IP68 रेटिंग के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 390mAh बैटरी के साथ फुल चार्ज पर 15 दिनों तक का बैकअप मिल जाता है।
कितनी होगी नई स्मार्टवॉच की कीमत?
भारतीय मार्केट में Realme Watch S और Realme Watch S Pro को क्रम से 4,999 रुपये और 9,999 रुपये कीमत पर उतारा गया था। कई अपग्रेड्स के बावजूद नई Realme Watch S2 की कीमत 5000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।