Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boAt Stone Bujji limited edition portable bluetooth speaker launched here is the price

कल्कि मूवी वाला लिमिटेड एडिशन स्पीकर लाया boAt, डिजाइन बना देगा दीवाना

टेक कंपनी boAt ने बीते दिनों रिलीज हुई सुपरहिट मूवी 'कल्कि: 2898 AD' में दिखाई गई Bujji गाड़ी के डिजाइन से प्रेरित लिमिटेड एडिशन स्पीकर लॉन्च कर दिया है। इसे boAt Stone Bujji नाम से उतारा गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 02:02 PM
share Share

भारतीय ऑडियो वियरेबल कंपनी ने खास प्रोडक्ट्स और गैजेट्स के साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी धाक जमाई है और इसकी ओर से लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाते हैं। अब boAt ने बीते दिनों रिलीज सुपरहिट मूवी 'कल्कि: 2898 AD' में दिखाई गई Bujji गाड़ी के डिजाइन से प्रेरित लिमिटेड एडिशन स्पीकर पेश किया है। इस स्पीकर को boAt Stone Bujji नाम से उतारा गया है।

नए boAt Stone Bujji ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन सबसे हटकर है और इसे फ्यूचरिस्टिक अप्रोच के साथ तैयार किया गया है। इस स्पीकर में ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है और ऊपर की ओर स्पीकर ग्रिल दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह नया स्पीकर सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि ऑडियो परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार है।

 

ये भी पढ़ें:आधे से कम कीमत पर Realme इयरबड्स, फुल चार्ज पर 24 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

ऐसे हैं boAt Stone Bujji के फीचर्स

नए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में 5.2mm साइज वाला ऑडियो ड्राइवर दिया गया है और यह 3W क्षमता के साथ क्रिस्प ऑडियो डिलीवर करता है। इसे ब्लूटूथ वर्जन 5.3 कनेक्टिविटी के चलते आसानी से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। यूजर्स चाहें तो दो स्पीकर्स को आपस में पेयर कर सकेंगे और एकसाथ उनसे स्टीरियो एक्सपीरियंस लिया जा सकेगा।

कंपनी की मानें तो 800mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ इसे फुल चार्ज करने पर 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। इसके अलावा USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ इसे केवल 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्पीकर का वजन करीब 540 ग्राम है और यह 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज ऑफर करेगा।

 

ये भी पढ़ें:₹1500 से सस्ते में प्रीमियम इयरबड्स, Amazon Sale में इन मॉडल्स पर धाकड़ छूट

इतनी है boAt Stone Bujji की कीमत

नए boAt Stone Bujji स्पीकर की कीमत वैसे तो 2,990 रुपये बताई गई है लेकिन इसे 2,199 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इसे boAt की आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर कर सकेंगे और लिमिटेड एडिशन होने के चलते केवल इसके चुनिंदा यूनिट्स ही स्टॉक खत्म होने तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें