Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Boat Lunar Discovery smartwatch launched with up to 7 days battery life price 1099 rupees

boAt लाई नेविगेशन फीचर वाली नई Smartwatch, 7 दिन की बैटरी लाइफ, कीमत ₹1100 से कम

boAt ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच boAt Lunar Discovery को लॉन्च किया है। यह 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। इस वॉच की कीमत 1100 रुपये से कम हैं। वॉच में IP67-रेटेड है जिसका मतलब है कि यह धूल, पसीने और पानी से खराब नहीं होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 04:42 PM
share Share

boAt ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच boAt Lunar Discovery को लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच 1.39 इंच की एचडी स्क्रीन से लैस है और दावा किया गया है कि यह 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। इस वॉच की कीमत 1100 रुपये से कम हैं। यह Google Fit, Strava और Apple Health के साथ भी इंटीग्रेशन प्रदान करती है। डिटेल में जानते हैं boAt Lunar Discovery की कीमत और फीचर्स:

boAt Lunar Discovery की कीमत और उपलब्धता

बोट लूनर डिस्कवरी की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है। इसे Boat-lifestyle.com, Flipkart, Amazon और Myntra से खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच 6 कलर में उपलब्ध है - एक्टिव ब्लैक, ब्राउन, एक्टिव ब्लू, चेरी ब्लॉसम, मिंट ग्रीन और मेटल ब्लैक।

ये भी पढ़ें:15,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 दमदार बैटरी, 108MP तक के कैमरा वाले 5G फोन

boAt Lunar Discovery के फीचर्स

बोट लूनर डिस्कवरी लाइटवेट वॉच है। यह वॉच कंपनी के क्रेस्ट+ ओएस के साथ आती है। इस वॉच में 1.39 इंच के एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 240x240 है। यह डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा के साथ आती है जिससे यूजर्स कॉल कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। वॉच में बिल्ट-इन एचडी माइक्रोफोन और स्पीकर है।

स्मार्टवॉच MapMyIndia टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी प्रदान करती है। वॉच में IP67-रेटेड है जिसका मतलब है कि यह धूल, पसीने और पानी से खराब नहीं होगी। बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच साइकिल चलाने और तैराकी से लेकर योग तक 700+ से अधिक एक्टिव मोड के साथ आती है। क्रेस्ट ऐप हेल्थ इकोसिस्टम हेल्थ रेट, SpO2 और नींद की निगरानी जैसे काम आराम से कर सकती है। इसमें 700 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

वॉच में 260mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चल जाती है और कॉलिंग करने पर 4 दिन का बैकअप दे सकती है। फोन से कनेक्‍ट होने के बाद यह कैमरा और म्‍यूजिक को कंट्रोल कर सकती है। वेदर, अलार्म जैसे नोटिफ‍िकेशन इसमें मिल जाते हैं। वॉच से SOS इमरजेंसी अलर्ट भेजा जा सकता है। इसमें लाइव स्‍पोर्ट्स अपडेट मिल जाते हैं। 1 साल की वॉरंटी के साथ आने वाली वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज: Amazon Sale में ₹8695 सस्ता हुआ Samsung का लेदर बैक, 12GB रैम फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें