Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple to start manufacturing iphone 16 pro models in india ths could reduce price

खुशखबरी: भारत में सस्ते मिलेंगे iPhone Pro मॉडल, ऐप्पल देश में शुरू कर रहा प्रोडक्शन

iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर है। अब आईफोन के प्रो मॉडल को आप कम कीमत में खरीद पाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल भारत में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का प्रोडक्शन शुरू करेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी: भारत में सस्ते मिलेंगे iPhone Pro मॉडल, ऐप्पल देश में शुरू कर रहा प्रोडक्शन

iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर है। अब आईफोन के प्रो मॉडल को आप कम कीमत में खरीद पाएंगे क्योंकि इन्हें अब भारत में ही बनाया जाएगा। दरअसल, Apple Inc. इस साल पहली बार भारत में अपने टॉप-टियर iPhone Pro मॉडल का निर्माण शुरू करने के लिए तैयार है। लोकल प्रोडक्शन, देश में इन प्रीमियम आईफोन प्रो मॉडल की कीमतों को प्रभावित कर सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली ऐप्पल की पार्टनर कंपनी, फॉक्सकॉन, तमिलनाडु में अपने प्लांट में नए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को असेंबल करना शुरू करेगी।

पहली बार सबसे महंगे आईफोन का प्रोडक्शन भारत में

कहा जा रहा है कि नए आईफोन सितंबर में डेब्यू करेंगे और ग्लोबल लॉन्च के कुछ ही सप्ताह बाद इनका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा, फॉक्सकॉन ने समयसीमा को पूरा करने के लिए पहले से ही हजारों कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे दी है। यह पहला मौका है जब ऐप्पल अपने सबसे महंगे आईफोन का प्रोडक्शन भारत में कर रहा है, जो ऐप्पल के ग्लोबल प्लान्स में भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

भारत में सस्ते हो जाएंगे आईफोन प्रो मॉडल

2021 से, ऐप्पल भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है, जिसे मोदी सरकार से हाई टेक प्रोडक्शन को आकर्षित करने के लिए फाइनेंशियल इन्सेंटिव से सहायता भी मिली है। भारत में iPhone बनाने का एक बड़ा फायदा यह हो सकता है कि भारतीय ग्राहकों के लिए इनकी कीमतें कम हो सकती हैं। वर्तमान में, हाई इम्पोर्ट टैक्स के कारण इम्पोर्टेड iPhone महंगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लोकल लेवल पर प्रोडक्शन करके, ऐप्पल इम्पोर्टेड मॉडलों की तुलना में कीमतों में 10 प्रतिशत तक की कमी कर सकता है।

ये भी पढ़ें:तीन स्पेशल कलर में आए ऐप्पल के सबसे एडवांस हेडफोन, भारत में इतनी है कीमत

लोकल टैक्स बड़ी चुनौती

हालांकि, लोकल प्रोडक्शन के बावजूद, एडवांस्ड पार्ट्स के इम्पोर्ट की उच्च लागत और अन्य लोकल टैक्स के कारण, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max अभी भी कुछ अन्य देशों की तुलना में भारत में महंगे होने की संभावना है।

हालांकि ऐप्पल भारत में iPhone Pro मॉडल बनाना शुरू कर देगा, लेकिन इनमें से ज्यादातर फोन यूरोप, मिडिल-ईस्ट और अमेरिका जैसे क्षेत्रों में इम्पोर्ट किए जाएंगे। भारत में इन प्रीमियम मॉडल की मांग फिलहाल कम है, हालांकि आने वाले फेस्टिव सीजन में यह बढ़ सकती है।

भारत ऐप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बनता जा रहा है, जिसकी बिक्री सालाना रिकॉर्ड 8 बिलियन डॉलर के करीब है। कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2030 तक यह बढ़कर 33 बिलियन डॉलर हो सकता है क्योंकि अधिक भारतीय हाई-एंड प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। भारत में आईफोन प्रो मॉडल का निर्माण करने का ऐप्पल का निर्णय देश के प्रति उसकी प्रतिबद्धता तथा मैन्युफैक्चरिंग हब और प्रमुख बाजार के रूप में भारत के भविष्य में उसके विश्वास को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें