Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat enigma orion and boat enigma radiant smartwatch launched in india

गोल डायल और कॉलिंग वाली दो स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, मिलेगी 7 दिन तक की बैटरी लाइफ

स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है तो देसी ब्रांड बोट ने भारत में अपनी दो नई स्मार्टवॉच boAt Enigma Orion और boAt Enigma Radiant को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टवॉच में गोल डायल मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 06:46 PM
share Share

स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है तो देसी ब्रांड बोट ने भारत में अपनी दो नई स्मार्टवॉच boAt Enigma Orion और boAt Enigma Radiant को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टवॉच में गोल डायल मिलता है और इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग और 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग वॉच की कीमत और खासियत के बारे में...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

boAt Enigma Orion की कीमत मेटल ब्लैक और मेटल सिल्वर स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 2,199 रुपये और एक्टिव ब्लैक शेड के लिए 1,999 रुपये है। boAt Enigma Radiant की कीमत एक्टिव ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और डीप ब्लू कलर वेरिएंट के लिए 2,699 रुपये है। यह मेटल ब्लैक शेड में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 2,999 रुपये है। दोनों स्मार्टवॉच अब अमेजन, बोट इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

चलिए अब नजर डालते हैं अलग-अलग मॉडल की खासियत पर:

boAt Enigma Orion की खासियत

boat enigma orion

boAt Enigma Orion में 320x320 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले और इसके केस पर एक फंक्शनल क्राउन भी है। वॉच में कॉन्टैक्ट सेव करने के लिए एक डेडिकेटेड डायल पैड और इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है। सीधे कलाई से कॉलिंग करने के लिए वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर लगे हैं। यह सेडेंटरी अलर्ट के साथ डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग का सपोर्ट करता है और इसमें ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिल जाते हैं, जैसे कि हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और बहुत कुछ। एनिग्मा ओरियन धूल और पानी से सुरक्षिक रहने के लिए IP67 रेटिंग के साथ आती है और इसमें सात दिनों तक का बैटरी लाइफ मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹17999 का मिल रहा नया Galaxy M55s 5G, इसमें सेल्फी के लिए 50MP लेंस

boat enigma radiant की खासियत

boat enigma radiant

boAt Enigma Radiant में 466x466 रिजॉल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.43 इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले है। इसमें भी फंक्शनल क्राउन के साथ मेटल बॉडी डिजाइन भी है। इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग, गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज समेत ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं।

कंपनी का यह भी दावा है कि यह वॉच एक बार चार्ज करने पर सात दिन तक चल सकती है और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ तीन दिन तक चल सकती है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। यह सेडेंटरी अलर्ट और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है। दोनों स्मार्टवॉच गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें