Amazon Sale: ₹17999 का मिल रहा नया Galaxy M55s 5G, इसमें सेल्फी के लिए 50MP कैमरा
Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन Amazon Great Indian Festival Sale में फोन 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। जिससे फोन को 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Samsung लवर्स के लिए अच्छी खबर है। भारत में हाल ही में लॉन्च हुआ ब्रांड का लेटेस्ट 5G फोन Samsung Galaxy M55s अमेजन पर तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। दरअसल, Amazon Great Indian Festival Sale में फोन 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यानी अब बिना किसी बैंक ऑफर के ही फोन को 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और खासियत के बारे में सबकुछ...
Galaxy M55s 5G की कीमत और ऑफर
स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों में स्टैंडर्ड 8GB रैम है। Galaxy M55s 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
अमेजन सेल में दोनों ही मॉडल 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। कूपन डिस्काउंट का लाभ ले लिया जाए, तो 8GB+128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत और 8GB+256GB वेरिएंट को 20,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे 970 रुपये प्रतिमाह से शुरू होने वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M55s 5G की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G में डुअल टोन बैक डिजाइन के साथ एक स्लिम प्रोफाइल मिलता है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस sAMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स का ब्राइटनेस लेवल मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB वर्चुअल रैम के साथ 8GB स्टैंडर्ड रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए, सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन डुअल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है यानी यूजर एकसाथ फ्रंट और रियर कैमरे दोनों से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। यह सैमसंग के नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन की मोटाई 7.8 एमएम है। कंपनी का कहना है कि फोन पर चार प्रमुख ओएस अपग्रेड और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट प्रदान किए जाएंगे। फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।