Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bluetooth calling smartwatches under rupees 1200 these are best three option

1200 रुपये से कम में खरीदें ये स्मार्टवॉच, मिलेगी ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी

1200 रुपये से कम की कीमत में आने वाली इन स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई जरूरी हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग सेंसर मिलेंगे। खास बात है कि इन किफायती स्मार्टवॉचेज का लुक भी काफी शानदार है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टवॉच आजकल यूजर्स को काफी पसंद आ रही हैं। अगर आप भी अपने लिए एक नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कम कीमत में बेस्ट फीचर वाले कुछ शानदार ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं। 1200 रुपये से कम की कीमत में आने वाली इन स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई जरूरी हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग सेंसर मिलेंगे। खास बात है कि इन किफायती स्मार्टवॉचेज का लुक भी काफी शानदार है, जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं, अमेजन इंडिया पर लिस्ट ऐसे ही शानदार स्मार्टवॉच के बारे में।

boAt Xtend Call Plus Smart Watch
बोट की इस स्मार्टवॉच की कीमत अमेजन पर 949 रुपये है। इस वॉच में आपको 1.91 इंच का एचडी डिस्ले मिलेगा। कंपनी इस वॉच में अडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग दे रही है। शानदार कॉलिंग और म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए फोन में एआई नॉइज कैंसलेशन भी दिया गया है। यह वॉच हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है। साथ ही वॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। वॉच गूगल फिट और ऐपल हेल्थ ऐप को भी सपोर्ट करती है। यह वॉच IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है।

Noise Vivid Call 2 Smart Watch
नॉइज की यह वॉच अमेजन इंडिया पर 1019 रुपये की मिल रही है। इसमें आपको IP68 वॉटरप्रूफिंग के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। कंपनी इस वॉच में नॉइज बज के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। वॉच में डायल पैड और रीसेंट कॉल लॉग का ऐक्सेस भी दिया गया है। इन-बिल्ट गेम्ल से लैस इस वॉच में आपको 1.85 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिलेगा। हेल्थ के लिए इसमें आपको हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर मिलेंगे। वॉच में कंपनी 150 से ज्यादा वॉच फेस ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:6 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये बेहतरीन फोन, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मची लूट

boAt Storm Call 3 w/Turn-by-Turn Navigation
इस स्मार्टवॉच की कीमत 1199 रुपये है। इसें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे। कंपनी इस वॉच में 1.83 इंच का एचडी डिस्प्ले दे रही है। इसमें कंपनी इमर्जेंसी SOS फीचर भी दे रही है। यह Crest+ OS पर काम करती है। इसमें कंपनी वॉच फेस स्टूडियो भी ऑफर कर रही है। वॉच में ऑफर किए जा रहे एचडी डिस्प्ले का साइज 1.83 इंच है। इस वॉच में आपको बिल्ट-इन गेम्स मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें