Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple macbook air 2025 with m4 chip launched in india at starting price of rs 99900

एक लाख से कम का MacBook लाया ऐप्पल, पहली सेल 12 मार्च से, रैम और बैटरी सब दमदार

Apple ने बुधवार को भारत समेत अन्य बाजारों में एंट्री-लेवल लैपटॉप मॉडल MacBook Air को 10-कोर M4 चिप के साथ लॉन्च कर दिया है। अपग्रेडेड चिप के अलावा, नया मैकबुक अपग्रेडेड कैमरा और नए स्काई ब्लू कलर में आता है। भारत में मैकबुक एयर (2025) की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
एक लाख से कम का MacBook लाया ऐप्पल, पहली सेल 12 मार्च से, रैम और बैटरी सब दमदार

Apple ने बुधवार को भारत समेत अन्य बाजारों में एंट्री-लेवल लैपटॉप मॉडल MacBook Air को 10-कोर M4 चिप के साथ लॉन्च कर दिया है। अपग्रेडेड चिप के अलावा, नया मैकबुक अपग्रेडेड कैमरा और नए स्काई ब्लू कलर में आता है। अपने पिछले मॉडल की तरह, मैकबुक एयर (2025) भी 13-इंच और 15-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑप्शन्स में उपलब्ध है और ऐप्पल ने इसे 16GB रैम से लैस किया है। इसे 2TB तक के SSD स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। नया मैकबुक में ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलता है और यह मैकओएस सिकोइया पर चलता है। भारत में कितनी है कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए एक नजर डालते हैं डिटेल्स पर...

इतनी है MacBook Air (2025) की कीमत

भारत में मैकबुक एयर (2025) की कीमत 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 99,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि, मैकबुक एयर (2025) के 15-इंच वेरिएंट की कीमत 16GB+256GB मॉडल के लिए 1,24,900 रुपये से शुरू होती है।

नया मैकबुक एयर भारत में ऐप्पल की वेबसाइट पर लिस्टेड है। फिलहाल यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 12 मार्च से भारत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। ग्राहक इसे मिडनाइट, सिल्वर, स्काई ब्लू और स्टारलाईट जैसे कलर्स में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:20 हजार तक कम में मिलेंगे iPhone 16 सीरीज मॉडल, यहां कल से शुरू हो रही सेल
apple macbook air 2025

यहां देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत:

13 इंच डिस्प्ले में -

16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये

16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये

24GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये

15 इंच डिस्प्ले में -

16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये

16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये

24GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये

apple macbook air 2025

चलिए एक नजर डालते हैं MacBook Air (2025) की खासियत पर:

M4 चिप के साथ 15 इंच तक का डिस्प्ले

नया मैकबुक एयर (2025) 13-इंच (2560×1664 पिक्सेल) और 15-इंच (2880×1864 पिक्सल) सुपर रेटिना डिस्प्ले से लैस है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 224 पीपीआई और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। कंपनी के अनुसार, लैपटॉप 6K रिजॉल्यूशन (जब लैपटॉप खुला हो) तक के दो बाहरी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। मैकबुक एयर (2025) को M4 चिप से लैस किया है, जिसमें 10-कोर सीपीयू है, जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर हैं। लैपटॉप में 16-कोर न्यूरल इंजन, 8-कोर जीपीयू और हार्डवेयर एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग के लिए सपोर्ट भी है।

ये भी पढ़ें:Apple का सरप्राइज: अचानक लॉन्च किए दो iPad, 13 इंच की स्क्रीन, AI सपोर्ट से लैस

24GB तक रैम, 2TB तक स्टोरेज

आप मैकबुक को 24GB तक रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं। यह स्पैटियल ऑडियो और तीन-माइक ऐरे के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस है। लैपटॉप पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं, और इसमें दो थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 पोर्ट, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।

मैकबुक में टच आईडी बटन भी

नए मैकबुक एयर (2025) में टच आईडी बटन है जिसका इस्तेमाल लैपटॉप को अनलॉक करने या खरीदारी को प्रमाणित करने के लिए किया जा सकता है। इसमें फोर्स टच ट्रैकपैड है जो फोर्स क्लिक और मल्टी-टच जेस्चर को सपोर्ट करता है। इसमें सेंटर स्टेज और डेस्क व्यू को सपोर्ट करने वाला 1080p फेसटाइम कैमरा है।

मैकबुक में लंबी बैटरी लाइफ भी

13 इंच वाले मैकबुक एयर में 53.8Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी है जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन बेस मॉडल 30W यूएसबी टाइप-सी पावर एडॉप्टर के साथ आता है। 15 इंच वाले वेरिएंट में थोड़ी बड़ी 66.5Wh बैटरी है। ऐप्पल का दावा है कि उसका लेटेस्ट मैकबुक एयर 15 घंटे तक वेब ब्राउजिंग और Apple TV ऐप के जरिए 18 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।