Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big update Vodafone Idea users as company will give Unlimited 5G internet with all Prepaid and Postpaid plans

खुशखबरी! Vi ने शुरू की 5G सर्विस, अब इन प्लान्स के साथ मिलेगा Unlimited 5G इंटरनेट

Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वोडाफोन ने अपने मुंबई में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट देना शुरू कर दिया है। जानिए किन-किन प्लान्स में मिलने वाला है अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! Vi ने शुरू की 5G सर्विस, अब इन प्लान्स के साथ मिलेगा Unlimited 5G इंटरनेट

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने मुंबई में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट देना शुरू कर दिया है। वोडाफोन ने लंबे इंतजार के बाद 5G सर्विस शुरू की है। हालांकि 5G सर्विसेज अभी केवल मुंबई में ही उपलब्ध हैं, लेकिन जल्द ही इसे भारत के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जाएगा। मुंबई के बाद, अप्रैल 2025 में, वीआई ने कहा कि वह बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली और पटना सहित अन्य शहरों में अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार करेगी।

Vi ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सभी पोस्टपेड प्लान के साथ, यदि यूजर्स 5G कवरेज क्षेत्र में हैं तो उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा मिल जाएगा। यह Vi के पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। इसके साथ ही वीआई अपने 299 रुपये से ऊपर की कीमत वाले प्लान्स के साथ भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:SBI यूजर्स ध्यान दें! अब इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा बैंक का App, जानें वजह

वोडाफोन के इन प्रीपेड के साथ मिलेगा Unlimited 5G डेटा

वोडाफोन के 299 रुपये से ज्यादा के अनलिमिटेड, हीरो अनलिमिटेड, सुपर हीरो प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। 365 रुपये वाले Vi प्रीपेड प्लान के साथ भी 5G अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। यह 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। इसके अतिरिक्त, इस पैक में वीकेंड डेटा रोलओवर और सुबह 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड 4G डेटा की सुविधा है। 649 रुपये, 979 रुपये और 3,599 रुपये के पैक में भी यही लाभ 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता के साथ दिए जा रहे हैं। वोडाफोन आइडिया का 979 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी Vi मूवीज और टीवी सुपर प्लान की सदस्यता के साथ आता है, जो 16 OTT ऐप्स और 400 टीवी चैनलों तक पहुँच प्रदान करता है, जिसमें ZEE5, SonyLIV, Playflix, Fancode, Manoramax और बहुत कुछ शामिल हैं।

Vi के 5G अनलिमिटेड इंटरनेट वाले प्लान्स

Vi के सबसे सस्ते 299 रुपये वाले 5G प्लान के फायदे

वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा रोज ऑफर किया जाता है। वीआई का यह प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS रोज करने का मौका देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

Vi के पोस्टपेड प्लान्स के साथ पाएं Unlimited 5G डेटा

आपको बता दें कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो 2GB डेली डेटा वाले प्लान के साथ रिचार्ज करने पर ही 5G अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Vi कितने रुपये वाले प्लान में 5G अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करता है। अभी के लिए, केवल एक ही बात पक्की है कि Vi के पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स को असीमित 5G डेटा मिलने वाला है। टेल्को ने 451 रुपये से शुरू होने वाले सभी पोस्टपेड प्लान के साथ 5G बंडल किया है। उम्मीद की जा रही है कि Vi 299 रुपये से अधिक की कीमत वाले प्लान के साथ 5G इंटरनेट पेशकश करता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! 7 अप्रैल को नए हो जाएंगे Samsung के पुराने फोन, मिलेगा One UI 7 अपडेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें