Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big update for OnePlus 13 user now they can use night mode or low light mode in Instagram camera know how

इस OnePlus फोन में आया धांसू फीचर, Instagram कैमरा से अब अंधेरे में क्लिक होगी फोटो और बनेगी Reel

OnePlus New Update: वनप्लस के ये स्मार्टफोन यूजर्स अब इंस्टाग्राम चलते समय नाइट मोड यूज कर लो-लाइट में भी अच्छी तस्वीरों और वीडियो ले सकेंगे। जानिए Instagram पर नाइट मोड यूज करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
इस OnePlus फोन में आया धांसू फीचर, Instagram कैमरा से अब अंधेरे में क्लिक होगी फोटो और बनेगी Reel

OnePlus New Update: टेक कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 में एक नया अपडेट लेकर आई है। इस नए अपडेट के आने से वनप्लस 13 यूजर्स इंस्टाग्राम चलते समय नाइट मोड यूज कर लो-लाइट में भी अच्छी तस्वीरों और वीडियो ले सकेंगे।

दरअसल इंस्टाग्राम का इन-ऐप कैमरा अक्सर अधिकांश फोन के कैमरों से कम होता है और इसका अपना नाइट मोड नहीं होता है। जिसकी वजह से न केवल दिन में थोड़ी लो क्वालिटी फोटो आती है वहीं रात में फोटो की क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। इस फीचर को फिलहाल OnePlus 13 फोन में ही पेश किया है। नाइट मोड का यूज कर आप अंधेरे या लो-लाइट में शानदार फोटो व वीडियो ले सकेंगे। आइए आपको Instagram पर नाइट मोड यूज करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताएं:

ये भी पढ़ें:Flipkart OMG सेल में ₹6499 का मिला रहा Samsung का 50MP कैमरा, लेदर बैक फोन

Instagram पर नाइट मोड को कैसे On करें

Step 1: OnePlus 13 में नाइट मोड को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram की ऐप ओपन करनी है।

Step 2: इसके बाद Instagram पर प्लस आइकन पर क्लिक कर स्टोरी लगाने वाला ऑप्शन चुनें।

Step 3: इसके बाद आपको स्क्रीन के टॉप पर फ्लैश का आइकन दिखेगा। जैसे ही फोन को आप लो-लाइट या फिर अंधेरे में जाकर फोटो लेने की कोशिश करेंगे, तो आपको फ्लैश की जगह नया Night Mode वाला आइकन दिखेगा।

Step 4: इसके बाद आपको इस आइकन पर क्लिक करना है और अपनी फोटो या वीडियो शूट कर लेनी है। ऐसा करने से लो-लाइट में भी फोटो अच्छी क्वालिटी की आएगी।

नाइट मोड में फोटो लेने से बढ़ जाएगी क्वालिटी

OnePlus 13 5G के बेस्ट फीचर्स

सबसे पहले बता दें कि OnePlus 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर द‍िया गया है जो 24GB RAM और 1TB तक स्‍टोरेज के साथ पेयर क‍िया गया है। OnePlus 13 में 6,000mAh बैटरी है जो 100W SuperVOOC चार्ज‍िंग और 50W वायरलेस चार्ज‍िंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के शौकीनों के ल‍िए OnePlus 13 में बैक साइड पर 50MP+50MP+50MP कैमरा सेटअप है। सेल्‍फी के ल‍िए 32MP का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें:120W फास्ट चार्जिंग वाले 5 पावरफुल फोन, 19min में होता चार्ज, सबसे सस्ता ₹22,310

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें