Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Recharge with this cheapest 180 days validity plan of India get 90GB data free calls SMS price cost under 900 rupees

900 रुपए से कम में पूरे 6 महीने तक करें जी भर कर बातें, पाएं 90GB डेटा, SMS फ्री

Cheapest 180 Days Validity Plan: अगर आप 5 रुपए रोज में एक ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं जो आपको डेटा, कॉल्स, SMS सब ऑफर करें तो बीएसएनएल का यह 180 दिन चलने वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
900 रुपए से कम में पूरे 6 महीने तक करें जी भर कर बातें, पाएं 90GB डेटा, SMS फ्री

Cheapest 180 Days Validity Plan: सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ने के लिए कई सारे किफायती प्लान ऑफर करता है। अगर आप 5 रुपए रोज में एक ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं जो आपको डेटा, कॉल्स, SMS सब ऑफर करें तो बीएसएनएल का यह 180 दिन चलने वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। इतने कम पैसों में कोई भी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी जैसे जियो, एयरटेल, वीआई इतने दिन चलने वाला कोई प्लान ऑफर नहीं करती हैं।

बीएसएनएल के पास 897 रुपये का प्रीपेड प्लान है। यह प्लान देश का सबसे किफायती 180 दिन की वैधता वाले प्लान में से एक है। बीएसएनएल का यह प्लान 900 रुपये से कम में छह महीने तक सिम एक्टिव रखता है। बीएसएनएल का 897 रुपये वाला प्लान देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए जो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से कम कीमत में अपना सिम चालू रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा फील, ₹15000 से कम में खरीदें ये 43 इंच Smart TV

BSNL 897 रुपये प्रीपेड प्लान बेनेफिट्स

बीएसएनएल का 897 रुपये का प्रीपेड प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके साथ ही प्लान में प्रति दिन 100 एसएमएस और 90GB डेटा हैं। एक बार जब यूजर्स पूरा 90GB खर्च कर लेते हैं तो स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। एक बार अगर सभी FUP (उचित उपयोग नीति) डेटा का उपभोग कर लेता है, तो वह ब्राउज़िंग जारी रखने के लिए डेटा वाउचर के साथ रिचार्ज भी कर सकता है।

Jio का 2025 रुपये वाला प्लान

वहीं जियो भी 200 दिन के लिए एक प्लान ऑफर करता है। जिसकी कीमत 2025 रुपये है। यह प्लान जियो का स्पेशल 'न्यू ईयर वेलकम' प्लान है जो 31 जनवरी तक ही उपलब्ध है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है और इस तरह आपको 200 दिन में कुल 500GB डाटा का फायदा मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS की सुविधा भी मिलेगी। प्लान में यूजर्स को Jio ऐप्स जैसे- JioCinema, JioCloud और JioTV का ऐक्सेस भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel के बेस्ट प्लान: ₹479 में 84 दिन तक रिचार्ज से छुट्टी, खूब करें बातें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें