Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BHIM 3 launched here are the new features available in upgraded version of the UPI app

आ गया नया BHIM 3.0, ऑनलाइन UPI पेमेंट के लिए काम आएंगे ये एडवांस्ड फीचर्स

लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट ऐप BHIM का नया वर्जन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से लॉन्च किया गया है। सामने आया है कि यूजर्स को कई एडवांस्ड फीचर्स का फायदा मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
आ गया नया BHIM 3.0, ऑनलाइन UPI पेमेंट के लिए काम आएंगे ये एडवांस्ड फीचर्स

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लोकप्रिय BHIM पेमेंट ऐप का नया वर्जन BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है। इस अपग्रेड में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और खर्चों के मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस नए वर्जन को फेज मैनर में लॉन्च किया जाएगा और अप्रैल, 2025 तक सभी को लेटेस्ट फीचर्स मिलने लगेंगे।

BHIM 3.0 के नए फीचर्स

BHIM 3.0 अब यूजर्स को अपने खर्चों को ट्रैक करने, एनालाइज करने और बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए कई नए टूल ऑफर कर रहा है।

स्प्लिट एक्सपेंस फीचर: इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के बीच खर्चों को आसानी से बांट सकते हैं। चाहे वह खाने-पीने का बिल हो, किराए का भुगतान हो या फिर खरीदारी का खर्च, इस फीचर से ट्रांजेक्शन का हिसाब रखना बेहद आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें:ट्राई करें Android का सीक्रेट फीचर, स्क्रीनशॉट में नहीं दिखेगी आपकी ये जानकारी

फैमिली मोड: इस नए फीचर से परिवार के सदस्य एक ही अकाउंट में जुड़े रह सकते हैं, जिससे पूरे घर के खर्चों का ट्रैक रखना और भुगतान को मैनेज करना सरल हो जाता है।

स्पेंड एनालिटिक्स डैशबोर्ड: यह नया डैशबोर्ड यूजर्स को उनके मंथली पेमेंट्स का पूरा एनालिसिस उपलब्ध कराता है। ट्रांजेक्शन को ऑटोमेट करते हुए से अलग-अलग कैटेगरीज में बांटा जा जाता है, जिससे बजट की योजना बनाना और खर्चों को कंट्रोल करना ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है।

मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: BHIM 3.0 अब 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे इसे अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के लिए कहीं बेहतर बनाया गया है।

ऑफलाइन और लो-नेटवर्क में काम करने की क्षमता: यह ऐप कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी आसानी से काम कर सकता है, जिससे लेन-देन बिना किसी रुकावट के किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सावधान रहना जरूरी! अचानक गर्म हो रहा है आपका फोन? बिना देर लगाए करें ये काम

बेहतर सेफ्टी फीचर्स: ऐप में एडवांस्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल जोड़े गए हैं, जिससे यूजर्स के ट्रांजेक्शन ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं। एक्शन नीडेड असिस्टेंट फीचर के साथ से लंबे वक्त से नहीं भरे गए बिल्स को रिमाइंड करवाया जाता है। इसके अलावा UPI Lite ऐक्टिवेशन का सजेशन मिलता है और बैलेंस लो होने पर भी अलर्ट मिलता है।

बता दें, BHIM 3.0 खासकर मर्चेंट्स के लिए भी यूजफुल है। BHIM Vega नामक नया इन-ऐप पेमेंट सिस्टम पेश किया गया है, जिससे मर्चेंट्स बिना किसी एक्सट्रा ऐप पर स्विच किए सीधे पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें