BGMI गेम खेलने वालों के पास 2 करोड़ रुपये जीतने का बड़ा मौका, फौरन करें रजिस्ट्रेशन
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI के डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से बड़े गेमिंग टूर्नामेंट BGIS 2024 की घोषणा कर दी गई है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस भी शुरू हो गए हैं। आप भी इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से बड़े गेमिंग टूर्नामेंट BGIS 2024 की घोषणा कर दी गई है। इस गेमिंग इवेंट में 2 करोड़ रुपये का बड़ा प्राइस पूल रखा गया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आपको गेमिंग पसंद है और अपनी टीम के साथ करोड़ों रुपये जीतना चाहते हैं तो फौरन रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।
BGIS 2024 टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको Krafton India Esports की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आपको मोबाइल नंबर से लेकर आधार कार्ड डीटेल्स जैसी जानकारी देते हुए अपनी पहचान शेयर करनी होगी। इस इवेंट के लिए रजिस्टर करने की आखिरी डेट 31 मार्च, 2024 रखी गई है, यानी कि अगले 4 दिनों में ही रजिस्ट्रेशन क्लोज हो जाएंगे।
ये स्टेप्स फॉलो करते हुए होगा रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले Krafton India Esports की आधिकारिक वेबसाइट https://esports.battlegroundsmobileindia.com/ पर जाएं।
- इसके बाद दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए Register/Login बटन पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर और उसपर आने वाला वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) एंटर करना होगा।
- वेरिफिकेशन के बाद नाम, BGMI यूजरनेम और जन्मतिथि पूछी जाएगी।
- इसके अलावा आधार नंबर और आधार कार्ड की फोटो अपलोड करते हुए Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
- गेम ID वेरिफिकेशन सेक्शन में इन-गेम यूजरेम और इन-गेम यूजरनेम के अलावा लोकेशन और इन-गेम प्रोफाइल की फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा।
- आखिर में Complete Registration पर क्लिक करना होगा।
ऐसे क्रिएट कर पाएंगे अपनी BGMI टीम
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको प्रोफाइल डैशबोर्ड पर आना होगा और Your Team बटन पर क्लिक करना होगा।
- नई टीम बनाना चाहें तो Create a Team पर क्लिक करें या फिर किसी मौजूदा टीम का हिस्सा बनने के लिए Join a Team पर क्लिक कर दें।
- नई टीम बनाने की स्थिति में आपको उसका नाम टाइप करना होगा और मिलने वाले कोड की मदद से बाकी दोस्तों को टीम में इनवाइट करना होगा।
- एक टीम में चार मेन प्लेयर्स, दो ऑप्शनल प्लेयर्स और एक ओनर या मैनेजर होना चाहिए।
आपको बता दें, टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए उम्र 16 साल से ज्यादा होना अनिवार्य है और ID लेवल 25 से ऊपर होने के अलावा रैंक प्लेटिनम V या इससे ऊपर की होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।