BGMI गेम में बनना चाहते हैं प्रो? ये 5 टिप्स आसान करेंगे आपका काम, जीतेंगे हर मैच
अगर आपने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम खेलना शुरू किया है, तो चुनिंदा टिप्स आपकी प्रो बनने में मदद कर सकते हैं। इन टिप्स के साथ आपका गेमप्ले बेहतर होगा और जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। इस गेम को बीते कुछ महीनों में कई अपग्रेड्स दिए गए हैं और लेटेस्ट बदलावों के बाद ज्यादा गेमर्स इसकी ओर आकर्षित हुए हैं और इसका यूजरबेस बढ़ा है। मजेदार थीम्स, रिवॉर्ड्स और इवेंट्स के अलावा इसमें लगातार कुछ मजेदार बदलाव हो रहे हैं। अगर आपने यह गेम खेलना शुरू किया है और इसमें प्रो बनना चाहते हैं तो कुछ टिप्स आपके जरूर काम आएंगे।
फाइट से पहले जरूरी है लूट
अगर आप नए हैं तो मैप पर ऐसी जगह उतरें जहां आपको अच्छी लूट मिल सके लेकिन ज्यादा प्लेयर्स ना हों। आपके पास असॉल्ट राइफल्स और सही संख्या में बुलेट्स जरूर होने चाहिए। इसके अलावा आपको हेलमेट और वेस्ट के साथ हेल्थ सप्लाईज लेना भी जरूरी है।
हमेशा कवर लें और सतर्क रहें
शुरुआती प्लेयर्स अक्सर खुले में रहने की गलती करते हैं, जिससे वे बाकियों को आसानी से देख सकें। हालांकि, ऐसे में कवर ना लेने की स्थिति में बाकी भी आपको आसानी से हिट कर सकते हैं। हाई-ग्राउंड और कवर लेना बेहद जरूरी है।
फुटस्टेप्स और मूवमेंट्स ट्रैक करें
अगर आप अन्य प्लेयर्स को किल करना चाहते हैं तो सीधे उनके सामने जाने की गलती ना करें। उनके फुटस्टेप्स और मूवमेंट्स को फॉलो करते हुए आप सुरक्षित रहते हुए उनतक पहुंचेंगे और उन्हें नुकसान पहुंचा सकेंगे।
सेफ जोन में बने रहना भी जरूरी
अगर आप गेमिंग के दौरान मैप का ध्यान नहीं रखते तो ऐसा करना भारी पड़ सकता है। हमेशा सेफ जोन के आसपास या इसमें रहते हुए ही गेमिंग करें। मैप पर आपको अगले सेफ जोन की जानकारी पहले ही मिल जाती है इसलिए मैप पर नजर रखें।
टीममेट्स को करते रहें रिवाइव
अगर आप स्क्वॉड में खेल रहें हैं तो टीममेट्स को रिवाइव करने को प्राथमिकता दें और अकेले खुद को बचाए रखने के चक्कर में ना रहें। हालांकि, रिवाइव करते वक्त कवर लेना बेहद जरूरी है। इस तरह आप ज्यादा देर तक गेम में बने रह सकेंगे।
ऊपर बताए गए टिप्स के साथ-साथ प्रैक्टिस ही आपको प्रो बनाती है। शुरुआत में अच्छे रिजल्ट्स ना मिलने पर उदास ना हों। साथ ही दूसरे प्लेयर्स का गेमप्ले देखकर उनसे सीखने की कोशिश करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।