Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BGMI brings new pet sets with hola buddy crate here is how to get new rewards

BGMI गेम में हमेशा आपके साथ रहेगा पालतू जानवर, यह है पाने का सबसे आसान तरीका

बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में एक नया खास क्रेट Hola Buddy नाम से शामिल किया गया है। इस क्रेट के जरिए कई रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं, जिनकी लिस्ट में ढेरों पेट सेट्स भी शामिल किए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम भारत में खूब लोकप्रिय है और इसके लाखों प्लेयर्स हैं। इस गेम को मजेदार बनाए रखने के लिए गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से इसमें लगातार नए बदलाव किए जाते हैं और क्रेट्स शामिल किए जाते हैं। आपने कई प्लेयर्स के अवतार के साथ उनका पेट या पालतू जानवर भी देखा होगा और आप चाहें तो ऐसा ही पेट आपको भी मिल सकता है। आइए आपको नए Hola Buddy क्रेट के बारे में बताते हैं।

BGMI गेम में हाल ही में Hola Buddy नाम का नया क्रेट लाइव कर दिया गया है और इसका फायदा 10 जुलाई, 2024 तक मिलता रहेगा। नए क्रेट में जो पेट्स या पालतू जानवर पाने का मौका प्लेयर्स को मिल रहा है, उनकी लिस्ट में Mechanoraptor Buddy, Code Cracker Buddy, Neon Drifter, Wild West, Moo Shiba Inu, West Coast Kitten और Roar Shiba Inu पेट सेट वगैरह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:BGMI vs Free Fire: कौन सा गेम आपके लिए है बेहतर? आइए जानें

UC इस्तेमाल करते हुए जीतें रिवॉर्ड्स

नए क्रेट के जरिए प्लेयर्स पेट सेट्स के अलावा कंपैनियन फूड, गोल्ड बैंकनोट, बडी कॉइन्स और डायमंड जैसे आइट्स भी रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। इन आइटम्स के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी या फिर UC इस्तेमाल करनी पड़ती है। क्रेट से पता चला है कि एक बार रिवॉर्ड ड्रॉ करने के लिए 10 UC खर्च कने होंगे और वहीं, 10 बार रिवॉर्ड्स ड्रॉ करने के लिए 270 UC इस्तेमाल करने होंगे।

नए क्रेट में Buddy Coins भी मिल रहे हैं और इनकी मदद से भी क्रेट में मौजूद रिवॉर्ड्स जीते जा सकते हैं। बस ऐसा करने के लिए गेम स्टोर में जाने के बाद प्लेयर्स को ये कॉइन्स रिडीम करने होंगे।

ये भी पढ़ें:अवॉर्ड्स देने जा रहा है BGMI गेम, अपने फेवरेट प्लेयर्स के लिए ऐसे वोटिंग करें आप

आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

- सबसे पहले BGMI को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

- इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाकर सबसे ऊपर बने क्रेट विकल्प पर टैप करें।

- यहां ना Hola Buddy क्रेट दिखेगा, जिसपर टैप करना होगा।

- आखिर में Draw पर टैप करते हुए UC खर्च करके आप रिवॉर्ड्स जीत पाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें