Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Beware of Fake calls coming on the name of TRAI regarding related blocking your phone number

हो जाएं सावधान: TRAI के नाम पर आ रहे फोन नंबर बंद करने से जुड़े Fake Calls, न करें ये गलती

अब लोग ट्राई टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इस स्कैम में फ्रॉडस्टर TRAI के नाम पर ग्राहकों को फोन नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज भेज रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 06:46 PM
share Share

जालसाजों ने धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए तरीके निकाल लिए हैं। अब लोग ट्राई (TRAI) यानी की टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इस स्कैम में फ्रॉडस्टर TRAI के नाम पर ग्राहकों को फोन नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज भेज रहे हैं। इसको लेकर PIB फैक्ट चेक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और इस स्कैम के बारे में X पर पोस्ट कर डिटेल शेयर की है।

PIB Fact Check ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि क्या आपको भी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की ओर से कॉल करके यह दावा किया जा रहा है कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपका मोबाइल नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा? तो यह कॉल और मेसेज झूटे हैं, ट्राई कोई कॉल्स और मेसेज ग्राहकों नहीं भेज रहा है। ऐसे में लोगों को ऐसी फर्जी कॉल से सावधान रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:₹17000 सस्ता हुआ Samsung का AI फीचर, 50MP कैमरा, 7 साल तक नए जैसा रहने वाला फोन

बताते चलें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहले भी कई बार यह स्पष्ट किया है कि आपका मोबाइल नंबर सिर्फ वो टेलिकॉम कंपनी बंद कर सकती है जिसका सिम आप यूज कर रहे हैं। सिम बंद करने के कारण में बिलिंग, केवाईसी या नंबर का गलत इस्तेमाल जैसे कई कारण हो सकते हैं। ट्राई आपका सिम बंद नहीं कर सकता है। इसलिए मोबाइल बंद करने की धमकी देने वाले कॉल्स फ्रॉड हैं।

फ्रॉड होने पर क्या करें

फ्रॉड होने पर इसके बारे में तुरंत कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसी कॉल की जानकारी देनी चाहिए। इन्हें तुरंत भारत सरकार के संचार साथी चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें। अगर, आपके साथ कोई फ्रॉड की घटना हो गई है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें। ट्राई किसी को कभी कॉल नहीं करती। न ही कभी पैसे मांगे जाते हैं।

ये भी पढ़ें:ये हैं ₹10,000 से कम के बेस्ट 5G धाकड़ स्मार्टफोन; 8GB रैम, 5000mAh बैटरी से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें