Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best tablets under rupees 25000 list includes xiaomi lenovo and honor

25 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले तीन पावरफुल टैब, मिलेगा जबर्दस्त डिस्प्ले, बैटरी भी धांसू

अगर आप 25 हजार रुपये तक के बजट में नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं। हमारी लिस्ट में ऑनर, शाओमी और लेनोवो के टैब शामिल हैं। इन टैब में आपको कमाल के फीचर मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन मार्केट में इस वक्त हर कैटिगरी के टैबलेट मौजूद हैं। वहीं, अगर आप 25 हजार रुपये तक के बजट में नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं। हमारी लिस्ट में ऑनर, शाओमी और लेनोवो के टैब शामिल हैं। इन टैब में आपको 8जीबी रैम के साथ 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। टैब में कंपनी जबर्दस्त डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी भी दे रही है। आइए जानते हैं इन टैब के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Xiaomi Pad 6
अमेजन पर शाओमी का यह पैड 24,999 रुपये का मिल रहा है। टैब में आपको 2880x1800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलेगा। टैब में दी गई बैटरी 8840mAh की है। दमदार साउंड के लिए टैब में आपको डॉल्बी ऐटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर सिस्टम मिलेगा। टैब के रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Honor Pad 9
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब की कीमत अमेजन इंडिया पर 24,999 रुपये है। ऑनर के इस टैब में आपको 2K रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी का यह पैड स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है। यह पैड ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Magic OS 7.2 पर काम करता है। पैड की बैटरी 8300mAh की है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस पैड में 8 स्पीकर दे रही है।

ये भी पढ़ें:₹1200 से कम में खरीदें ये स्मार्टवॉच, मिलेगी ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट सेंसर भी

Lenovo Tab M11 पेन के साथ
लेनोवो का यह पैड 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 19,530 रुपये है। टैब में आपको प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट मिलेगा। कंपनी इस पैड में 11 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टैब के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। टैब में दी गई बैटरी 7040mAh की है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें