Snapdragon प्रोसेसर वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, सबकी कीमत 30 हजार रुपये से कम
भारतीय मार्केट में मिडरेंज सेगमेंट में कई पावरफुल गेमिंग डिवाइसेज मौजूद हैं। हम 30 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल रहे Snapdragon चिप पावर्ड डिवाइसेज की लिस्ट यहां लेकर आए हैं।
मिडरेंज सेगमेंट में पावरफुल परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो हम बेस्ट विकल्प आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं। मार्केट में कई ऐसे फोन मौजूद हैं, जो 30 हजार रुपये से कम कीमत में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनकी लिस्ट में Poco से लेकर OnePlus और Realme सभी के मॉडल्स शामिल हैं। हम 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे टॉप-5 फोन्स की लिस्ट नीचे शेयर कर रहे हैं।
Poco F6
हाई-एंड गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए यह फोन बढ़िया रहेगा और इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कंपनी का IceLoop सिस्टम और वेपर लिक्विड सेपरेशन सिस्टम दिया गया है, जिससे फोन लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान गर्म नहीं होता। इसमें 6.67 इंच का 120Hz डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट के साथ दिया गया है और 5000mAh बैटरी मिलती है। पोको का यह फोन केवल 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
OnePlus 11R
मिडरेंज सेगमेंट में पावरफुल डील्स ऑफर कर रहे इस वनप्लस फोन में 6.74 इंच का 120Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी 5000mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अमेजन पर यह फोन 28,999 रुपये में लिस्टेड है।
Realme GT 6T
रियलमी डिवाइस में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ अच्छी लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलती है और इसे गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन में डेडिकेटेड गेमिंग मेमोरी और खास कूलिंग फीचर्स मिलते हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट वाला इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा ऑफर करता है। इसमें 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से 29,987 रुपये मे ऑर्डर किया जा सकता है।
OnePlus Nord 4
वनप्लस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और यूनिबॉडी मेटल डिजाइन मिलता है। इस 5G फोन में IP65 रेटिंग मिलती है और यह एक दमदार मिडरेंज फोन है। इस डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है और इसे फुल चार्ज होने में केवल 28 मिनट का वक्त लगता है। यह 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
Vivo V40
लिस्ट में वीवो का पावरफुल फोन भी शामिल है, जो Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट वाला 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। IP68 रेटिंग वाले वीवो डिवाइस में अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है और लंबे बैकअप के लिए 5500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इस फोन को 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैंक ऑफर्स के बाद यह 30 हजार रुपये के करीब कीमत पर मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।