₹10 हजार से कम में खरीदना है नया फोन? इन टॉप मॉडल्स में से चुन सकते हैं आप
नया स्मार्टफोन खरीदना है लेकिन आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो हम बेस्ट डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में शाओमी से लेकर रियलमी तक के बजट फोन शामिल हैं।
बढ़िया फीचर्स वाला फोन खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप एंट्री-लेवल सेगमेंट में भी ब्रैंडेड डिवाइसेज खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट भी 10 हजार रुपये तक का है तो हम Redmi से लेकर Realme तक के फोन बड़े डिस्काउंट के चलते सस्ते में ऑर्डर किए जा सकते हैं। ये सभी फोन प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स ऑफर करते हैं। आप इनमें से अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।
Redmi 13C
शाओमी के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इस डिवाइस के 6GB रैम वेरियंट को 8,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें MediaTek Helio G85 के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।
POCO M6 5G
पोको स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें बैक पैनल पर 50MP AI कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
Realme NARZO N61
रियलमी स्मार्टफोन में 6.75 इंच का डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और इसमें Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर मिलता है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस डिवाइस के बेस वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है।
Lava O2
भारतीय ब्रैंड लावा में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलती है। बैक पैनल पर 50MP AI डुअल रियर कैमरा मिलता है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है। इसे 7,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Itel A70
आईटेल स्मार्टफोन का टॉप वेरियंट केवल 7,299 रुपये कीमत पर मिल रहा है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है और इसमें 12GB तक रैम के साथ 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। यह आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर भी ऑफर करता है।
Realme NARZO N63
रियलमी स्मार्टफोन में 50MP AI कैमरा सेटअप मिलता है और यह केवल 7.74mm मोटाई वाले डिजाइन के साथ आता है। इसकी बड़ी बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर यह 8,498 रुपये कीमत पर लिस्टेड है।
TECNO Spark 20C
टेक्नो स्मार्टफोन में 50MP कैमरा के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस दी गई है और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 7,999 रुपये कीमत पर मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।