बीच से मुड़ने वाले इन Flip Phones पर सबसे बड़ी छूट, कीमत केवल ₹22,999 से शुरू
कम कीमत पर बीच से मुड़ने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों को Amazon Sale के दौरान मिल रहा है। ग्राहक 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत से फ्लिप फोन खरीद सकते हैं।
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पिछले कुछ वक्त में तेजी से लोकप्रिय हुए हैं और इनकी कीमत भी पहले के मुकाबले कम हुई है। ऐसे में अगर आप क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाले Flip Phone खरीदना चाहते हैं तो बेहतरीन डील्स का फायदा मिल रहा है। आप Amazon पर शुरू हुई Great Republic Day Sale के दौरान डिवाइसेज पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। हम टॉप-3 फ्लिप फोन डील्स की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
Infinix Zero Flip 5G
इनफिनिक्स फोन का 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन पर 39 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 48,999 रुपये में उपलब्ध है। Amazon Pay की मदद से भुगतान करने पर 1469 रुपये तक की अतिरिक्त छूट और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। इस फोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले और 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले है, साथ ही Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP+50MP के दो रियर कैमरे और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 4720mAh की बैटरी मिलती है।
TECNO Phantom V Flip 5G
टेक्नो स्मार्टफोन इस लिस्ट का सबसे सस्ता फ्लिप फोन है, अमेजन पर 64 प्रतिशत की छूट के साथ यह केवल 22,999 रुपये में उपलब्ध है। इस वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले है। यह फोन Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ आता है और फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip5
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप5 का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन पर 59,990 रुपये में उपलब्ध है, जिस पर अभी 42 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। Amazon Pay से भुगतान करने पर 1799 रुपये तक की एक्सट्रा छूट और बैंक कार्ड्स यूज करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल सकता है। इस फोन में 6.7 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले है, साथ ही Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP + 12MP के दो रियर कैमरे और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।