Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smart tv between rupees 10000 to 12000 on amazon and flipkart list includes motorola and redmi also

डॉल्बी ऑडियो वाले तीन बेहद किफायती LED Smart TV, कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच

यहां हम आपको कुछ बेहद किफायती टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन एलईडी स्मार्ट टीवी की कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच है। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इनमें कंपनी डॉल्बी ऑडियो के साथ जबर्दस्त साउंड भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

नया टीवी लेने की सोच रहे हैं और बजट कम हैं, तो हम आपको कुछ शानदार ऑप्शन्स से बारे में बताने वाले हैं। यहां हम आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिल रहे कुछ बेहद किफायती टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन एलईडी स्मार्ट टीवी की कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच है। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इनमें कंपनी डॉल्बी ऑडियो के साथ जबर्दस्त साउंड भी दे रही है। हमारी इस लिस्ट में मोटोरोला, एसर और रेडमी जैसी टॉप कंपनियों के टीवी शामिल हैं। तो आइए जानते है इन टीवी के बारे में।

Acer 80 cm (32 inches) I Pro Series HD Ready Smart LED Google TV AR32HDIGU2841AT (Black)

एसर का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 11,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी का फ्रेमलेस डिजाइन बेहद शानदार है। इसमें आपको 1366x768 पिक्सल रेजॉलूश के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। एसर का यह टीवी 1.5जीबी रैम और 16जीबी के स्टोरेज से लैस है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट के स्पीकर दे रही है। कंपनी इस टीवी पर 1 साल की वॉरंटी दे रही है।

Redmi Xiaomi 80 cm (32 inches) F Series HD Ready Smart LED Fire TV L32MA-FVIN (Black)

रेडमी के इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 11,499 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट टीवी की आवाज को और जबर्दस्त बना देता है। मेटल बेजल-लेस डिजाइन वाले इस टीवी में आपको कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI और 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। टीवी की वॉरंटी 1 साल की है।

ये भी पढ़ें:₹7 हजार सस्ता हुआ रियलमी का धासू फोन, मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा, 120W चार्जिंग

MOTOROLA 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Google TV (32HDGDMBSXP)

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला का यह टीवी 10,499 रुपये में मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। टीवी में 1.5जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है। यह मीडियाटेक क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। धांसू साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें