₹1500 से कम में खरीदना चाहते हैं नया नेकबैंड, इन टॉप-5 ऑप्शंस में से चुनें बेस्ट
कम कीमत में दमदार वायरलेस नेकबैंड खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा है। हम 1500 रुपये से कम में मिल रहीं नेकबैंड डील्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
वायरलेस इयरफोन्स नया ट्रेंड बन चुके हैं और अब कम कीमत में भी ट्रेंडी इयरबड्स या नेकबैंड खरीदे जा सकते हैं। इयरबड्स के साथ दिक्कत यह है कि उनसे अच्छी कॉल क्वॉलिटी नहीं मिलती और एक्सरसाइज या रनिंग के दौरान उनके गिरने का डर भी रहता है। इयरबड्स के मुकाबले नेकबैंड बेहतर कॉल क्वॉलिटी देते हैं और इन्हें वर्कआउट के वक्त पहनना आसान होता है। हम यहां 2000 रुपये से कम में मिल रहे बेस्ट नेकबैंड्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
BoAt Rockerz 255 Pro
भारत के सबसे लोकप्रिय ऑडियो एक्सेसरीज ब्रैंड boAt के इस नेकबैंड को फुल चार्ज करने पर 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। इनमें Google Fast Pair सपोर्ट के अलावा IPX7 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है। डुअल पेयरिंग फीचर वाले इस नेकबैंक को छूट के बाद 1,299 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Realme Buds Wireless 3
रियलमी के लाइटवेट नेकबैंड में 13.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और 45ms लो-लेटेंसी का फायदा मिलता है। फुल चार्ज करने पर इनसे 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है और ये डस्ट या वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करते हैं। डिस्काउंट के बाद Amazon से इन्हें 2,499 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बजाय 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।
JBL Tune 215BT
प्रीमियम ऑडियो एक्सेसरीज ब्रैंड JBL के नेकबैंड में 12.5mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और डुअल पेयरिंग के अलावा वॉइस असिस्टेंस सपोर्ट दिया जा रहा है। बेहद हल्के इस नेकबैंड से 16 घंटे का प्लेटाइम मिल जाता है और इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। नेकबैंड की कीमत 2,999 रुपये के है लेकिन डिस्काउंट के बाद Amazon पर यह 1,499 रुपये में मिल रहा है।
Noise Airwave
नॉइस नेकबैंड की खास बात यह है कि इसमें तीन अलग-अलग EQ मोड्स मिलते हैं और गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है। इनमें 10mm ड्राइवर मिलते हैं और 50 घंटे की बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिल जाता है। इस नेकबैंक को खास छूट के चलते केवल 999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Boult Audio Curve Max
बोल्ट के इस नेकबैंड को खास डिस्काउंट के बाद Amazon से केवल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है और यह दमदार बैटरी के साथ आता है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे 100 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुना जा सकता है। इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन वाले इस नेकबैंड में 13mm ड्राइवर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।