Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best fast charging phones offering up to 120w charging launched in 2024

इस साल लॉन्च हुए 120W तक की फास्ट चार्जिंग वाले ये पावरफुल फोन, लिस्ट में वनप्लस भी

अगर आप फास्ट चार्जिंग वाला एक दमदार फोन तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले है। यहां हम आपको साल 2024 में लॉन्च हुए 120W तक की फास्ट चार्जिंग वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 12:17 PM
share Share
Follow Us on

यूजर्स को आजकल फास्ट चार्जिंग वाले फोन काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए फास्ट चार्जिंग वाला एक दमदार फोन तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले है। यहां हम आपको साल 2024 में लॉन्च हुए फास्ट चार्जिंग वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। हम आपको जिन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं, उनमें आपको 120W तक की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस लिस्ट में आइकू, वीवो और रियलमी के साथ वनप्लस का भी एक फोन शामिल है। आइए जानते हैं डीटेल।

1. Realme GT 7 Pro

रियलमी का यह पावरफुल फोन 5800mAh की बैटरी से लैस है। यह 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन को 30 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 6500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा।

2. iQOO 13

आइकू के इस फोन में आपको 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

3. Vivo X200 Pro 5G

वीवो का यह प्रीमियम फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग फीचर से भी लैस है। वीवो के इस फोन में 6.78 इंच का Armor Glass AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें कंपनी 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:एयरटेल दे रहा 3 फ्री ऐड-ऑन सिम, 240GB तक डेटा, 6 महीने अमेजन प्राइम भी

4. OnePlus 12R

वनप्लस का यह फोन 5500mAh की बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 16जीबी तक की रैम वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ सुपर ब्राइट ProXDR LTPO डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें