Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best annual prepaid plans from jio and airtel offering 2 5 gb daily data and ott

365 दिन चलने वाले Jio और एयरटेल के बेस्ट प्लान, नहीं खत्म होगा 5G डेटा, OTT का भी मजा

यहां हम आपको जियो और एयरटेल के कुछ जबर्दस्त ऐनुअल प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको हर दिन 2.5जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा ये ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

पूरे एक साल मोबाइल रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐनुअल प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। यहां हम आपको जियो और एयरटेल के कुछ जबर्दस्त ऐनुअल प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको हर दिन 2.5जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। प्लान्स की खास बात है कि इनमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा ये ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं जियो और एयरटेल के इन प्लान के बारे में।

जियो का 3999 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इंटरनेट यूट करने के लिए प्लान में आपको हर दिन 2.5जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। यह प्लान फैन कोड, जियो सिनेमा और जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। ध्यान रहे कि प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

जियो का 3999 रुपये वाला प्लान

365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको रोज 2.5जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है। प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। ध्यान रहे कि इस प्लान में भी आपको जियो सिनेमा का नॉर्मल सब्सक्रिप्शन ही मिलेगा।

एयरटेल का 3999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 365 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर करता है। कंपनी के 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। प्लान में कंपनी एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस ला रहा नया फोल्डेबल फोन, रेंडर्स में दिखा धांसू लुक, फीचर्स भी लीक

एयरटेल का 3599 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 365 दिन तक रोज 2जीबी डेटा देता है। इसमें भी कंपनी के 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में फ्री में टीवी शो, मूवी और चैनल देखने के लिए आप Airtel Xstream ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इसमें आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें