Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 5g smartphone available under rupees 10000

10 हजार रुपये से कम की कीमत वाले सबसे जबर्दस्त 5G फोन, लिस्ट में मोटोरोला और रियलमी भी

यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेस्ट-इन-क्लास कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

मार्केट में बीते कुछ महीनों में कई नए 5G स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। वहीं, अगर आप कम बजट में तगड़े फीचर वाला एक 5G फोन तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेस्ट-इन-क्लास कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। हम आपको जिन डिवाइसेज के बारे में बता रहे हैं, उनमें मोटोरोला, रियलमी और इन्फिनिक्स के भी फोन शामिल हैं।

मोटोरोला G35 5G

मोटोरोला का यह फोन आज यानी 10 दिसंबर को भारत में लॉन्च हुआ है। मोटोरोला के इस 5G फोन की कीमत 9,999 रुपये है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128GB के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Unisoc T760 मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.72 इंच का है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इन्फिनिक्स हॉट 50 5G

फोन के 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये है। आपको इस फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:मोटोरोला के फोन्स पर तगड़ी छूट, मिलेगा 50MP तक का फ्रंट कैमरा, टॉप 3 डील

रियलमी C63 5G

फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 1500 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 1604x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में आपको प्रोसेसर के तौर डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन का पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें