₹15000 से कम में आए पांच नए 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा और 6000mAh तक बैटरी
5g phones under rs 15000: 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है, तो टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको 15 हजार से कम कीमत में आने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं
5g phones under rs 15000: 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है, तो टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको 15 हजार से कम कीमत में आने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें पांच स्मार्टफोन्स को शामिल किया है। लिस्ट में रियलमी, वीवो, मोटोरोला और सैमसंग जैसे ब्रांड्स को जगह दी गई है। देखें आपके लिए कौन सा बेहतर...
Realme 12x 5G
इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 6.72 इंच का 120 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 45W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।
Vivo T3x 5G
इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इसमें 6.72 इंच का 120 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी मिलती है।
Motorola G64 5G
इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का 120 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी मिलती है।
Realme Narzo 70 5G
इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसमें 6.67 इंच का 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy F15 5G
इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का 90 हर्ट्ज एसएमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 6000 एमएएच बैटरी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।