Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 50mp selfie camera phone launched in india in 2024

साल 2024 में लॉन्च हुए 50MP के सेल्फी कैमरा वाले तीन धांसू फोन, रियर कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त

यहां हम आपको साल 2024 में लॉन्च हुए तीन बेहतरीन सेल्फी कैमरा वाले हैंडसेट्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। खास बात है कि इन डिवाइसेज का रियर कैमरा सेटअप भी कमाल का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

इस साल इंडियन मार्केट में कई जबर्दस्त स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इनमें धांसू सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं। यहां हम आपको साल 2024 में लॉन्च हुए तीन बेहतरीन सेल्फी कैमरा वाले हैंडसेट्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। खास बात है कि इन डिवाइसेज का रियर कैमरा सेटअप भी कमाल का है। साथ ही इनमें आपको पावरफुल प्रोसेसर और धांसू डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में वीवो, ओप्पो और मोटोरोला का फोन शामिल है। आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज के बारे में।

वीवो V40

सेल्फी और रील बनाने के लिए वीवो का यह फोन बेस्ट डिवाइसेज में से एक है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है। फोन के रियर में भी आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। वीवो के इस फोन में आपको 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगा है। फोन की बैटरी 5500mAh की है और यह 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओप्पो रेनो 12 प्रो

ओप्पो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा शानदार एआई फीचर्स के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन में दिया गया क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:365 दिन चलने वाले जियो, एयरटेल के बेस्ट प्लान, नहीं खत्म होगा 5G डेटा, OTT भी

मोटोरोला एज 40 प्रो

सेल्फी लवर्स के लिए मोटोरोला का यह फोन भी जबर्दस्त है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें, तो यहां आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 पर काम करता है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जो 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें