Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Battlegrounds Mobile India game partners with Deepika Padukone to bring new character and in game items

BGMI में आ रहा है दीपिका पादुकोण का नया कैरेक्टर, बनीं लोकप्रिय गेम की ब्रैंड एंबेसडर

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India game ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के बाद गेम में दीपिका का कैरेक्टर आएगा और खास इन-गेम आइटम्स इसका हिस्सा बनेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:53 AM
share Share

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। पूरे एक साल के लिए हुई एक एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप के चलते ना सिर्फ दीपिका इस गेम से जुड़ी हैं, बल्कि उनका प्लेएबल कैरेक्टर भी BGMI गेम का हिस्सा बनाया जाएगा। यानी कि प्लेयर्स उनके कैरेक्टर के साथ गेमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।

नई पार्टनरशिप के बाद गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने घोषणा की है कि दीपिका पादुकोण को BGMI गेम में दो अलग-अलग कैरेक्टर स्किन में प्लेएबल कैरेक्टर्स के तौर पर शामिल किया जाएगा। दावा है कि ये कैरेक्टर्स दीपिका के आइकॉनिक स्टाइल और पर्सनालिटी की झलक दिखाएंगे। आपको याद होगा कि इससे पहले क्राफ्टॉन ने अभिनेता रणवीर सिंह और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जैसे सिलेब्स के साथ भी पार्टनरशिप की है।

 

ये भी पढ़े:BGMI गेम में आया Elite Marksman Crate, मिल रहे ढेरों रिवार्ड्स और सिल्वर कॉइन

मिलेगा पहले से ज्यादा इमर्सिव एक्सपीरियंस

गेम डिवेलपर ने दावा किया है कि नए बदलाव के साथ के साथ प्लेयर्स को इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा और गेमिंग में पहले से ज्यादा मजा आएगा। क्राफ्टॉन इंडिया के CEO सिएन ह्युनिल सोहन ने इस पार्टनरशिप को लेकर कहा है कि गेमिंग और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को एकसाथ लाकर BGMI आज के समय की बड़ी स्टार दीपिका पादुकोण के साथ काम करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश प्लेयर्स को इमर्सिव और इंगेजिंग एक्सपीरियंस देने की है।

ये भी पढ़े:BGMI प्लेयर्स के लिए बड़ी खबर, अब मिलेगा Dolby Atmos साउंड का मजा

गेम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं दीपिका

अभिनेत्री ने BGMI गेम का हिस्सा बनने और इस पार्टनरशिप को लेकर कहा कि इस नए सफर को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं। उन्होंने कहा कि आज भारत में गेमिंग लोकप्रिय हो गई है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। दीपिका ने कहा कि वे गेमिंग कम्युनिटी की एनर्जी से जुड़ने को लेकर उत्साहित है और इस इंगेजिंग एक्सपीरियंस को सभी के साथ शेयर करेंगी। वे यह भी देखना चाहती हैं कि उनके इन-गेम कैरेक्टर और एक्सक्लूसिव आइटम्स को प्लेयर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

अगला लेख