Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़avoid recharge plans with 28 days and 84 days validity here is the reason

28 और 84 दिनों वाले प्लान्स से रीचार्ज करने में नुकसान, कहीं आप भी गलती तो नहीं कर रहे?

अगर आप 28 दिनों या 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स से रीचार्ज कर रहे हैं तो सालभर में एक एक्सट्रा रीचार्ज और करवाना होगा। बेहतर होगा कि आप 30 दिनों या फिर 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव करें।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on

क्या आपने कभी सोचा है कि टेलिकॉम कंपनियों के ज्यादातर रीचार्ज प्लान्स 28 दिनों या फिर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ क्यों आते हैं? कंपनियां अपने मंथली प्लान्स में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी नहीं देतीं और इसी तरह यूजर्स तीन महीने का प्लान मानकर 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स से रीचार्ज करते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो संभव है कि आप गलती कर रहे हों। आइए आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं और बताते हैं कि 30 दिनों या फिर 90 दिनों वाले प्लान्स से रीचार्ज करना बेहतर क्यों है।

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी के मंथली प्रीपेड प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। साफ है कि मंथली प्लान की वैलिडिटी कम से कम 30 दिनों की होनी चाहिए, जिससे उससे साल में 12 बार रीचार्ज करवाना पड़े। वहीं, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स से साल में 13 हार रीचार्ज करना पड़ता है। इसी तरह 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान से चार बार रीचार्ज करने पर एक महीना और बाकी रह जाता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को एक रीचार्ज में 12 OTTs का सब्सक्रिप्शन FREE, केवल ₹175 से शुरू

28 दिनों वाले प्लान्स से रीचार्ज करने में ये नुकसान

यूजर अगर 28 दिनों के प्लान्स से रीचार्ज करवाते हैं तो एक साल में कम से कम 13 बार रीचार्ज करना होगा। साफ है कि यह मंथली प्लान नहीं है क्योंकि साल में 12 महीने होते हैं। गणित लगाया जाए तो 28X12 कुल 336 होता है और 365 में से 29 दिन कम पड़ जाते हैं। कंपनियां इसीलिए 28 दिनों के मंथली प्लान ऑफर करती हैं, जिससे सब्सक्राइबर्स एक्सट्रा रीचार्ज कराएं।

84 दिनों वाले प्लान्स से रीचार्ज करने में ये नुकसान

ठीक इसी तरह तीन महीनों के लिए अगर आप पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान नहीं चुन रहे, बल्कि 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं तो भी साल में चार बार रीचार्ज करने के बावजूद 29 दिन बाकी रह जाते हैं। आखिर में इन 29 दिनों के लिए एक और मंथली रीचार्ज करवाने की जरूरत पड़ती है। इस तरह यूजर 84 दिनों वाले प्लान्स से चार बार रीचार्ज करने के बावजूद एक मंथली रीचार्ज करवाता है।

ये भी पढ़ें:सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान्स में OTT फ्री

कुल मिलाकर आपको पता होना चाहिए कि आपको इन प्लान्स का चुनाव करने की स्थिति में एक एक्सट्रा रीचार्ज सालभर में करवाना होगा। बेहतर होगा कि आप 30 दिनों, 90 दिनों या फिर 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें