आसुस लाया पावरफुल लैपटॉप, साथ 1 रुपये में मिल रहे ₹17000 के बेनिफिट्स
आसुस ने भारत में अपने नया लैपटॉप के तौर पर Zenbook S 14 को लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप 24 सितंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेगा और 25 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
आसुस ने भारत में अपने नया लैपटॉप के तौर पर Zenbook S 14 को लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप 24 सितंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेगा और 25 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 1 रुपये में 17,398 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें 2 साल की एडिशनल वारंटी, 3 साल का एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और प्रीमियम ईयरबड्स शामिल हैं। लैपटॉप में दमदार स्पीकर के साथ तगड़ा प्रोसेसर, हैवी रैम और बड़ा डिस्प्ले मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में…
लैपटॉप की खासियत
लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर से लैस है,, जिसमें रियल टाइम कैप्शन, बैकग्राउंड रिमूवल और मीडिया जेनरेशन जैसे एआई टास्क के लिए 47 TOPS तक का एनपीयू है। प्रोसेसर को इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। कूलिंग के लिए इसमें 3D वेपर चैंबर है।
इसमें 14 इंच का 3K OLED टच डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 500 निट्स एचडीआर पीक ब्राइटनेस है। लैपटॉप 32GB तक LPDDR5X रैम, 1TB PCIe 4.0 एसएसडी स्टोरेज और हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किए गए 4 स्पीकर ऑडियो सेटअप के साथ आता है।
जेनबुक एस 14 को एक स्लिम 1.1 सेमी बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है, इसका वजन सिर्फ 1.2 किलोग्राम है। लैपटॉप में सेरालुमिनम कंस्ट्रक्शन की बदौलत मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD 810H) मिलती है। सेफ्टी के लिए, यह एक IR कैमरा और Microsoft Pluton के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन प्रदान करता है, जो एक हार्डवेयर-लेवल सॉल्यूशन है, जो सेंसिटिव ऑपरेशन को सिस्टम के बाकी हिस्सों से अलग करता है और एन्क्रिप्शन कीज, क्रेडेंशियल और पर्सनल इंफॉर्मेंशन जैसे संवेदनशील डेटा की सुरक्षा करता है। लैपटॉप थंडरबोल्ट 4, एचडीएमआई 2.1, यूएसबी 3.2 और वाई-फाई 7 समेत कई कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करता है।
1 रुपये में मिलेंगे इतने बेनिफिट
फिलहाल, कोर अल्ट्रा 7 सीपीयू, 32 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी वाला जेनबुक एस 14 लैपटॉप 1,49,990 की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। जैसा कि हम बता चुके हैं लैपटॉप की शिपिंग 25 सितंबर से शुरू होगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 1 रुपये में 17,398 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें 2 साल की एडिशनल वारंटी, 3 साल का एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और प्रीमियम ईयरबड्स शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में आसुस ने चीन में जेनबुक 14 एयर लैपटॉप को लॉन्च किया है, जिसमें स्नो व्हाइट या माउंटेन ग्रे कलर में सीएनसी मिल्ड मेटल बॉडी है। इसमें 14-इंच 2.8K 120 हर्ट्ज ल्यूमिना OLED डिस्प्ले है, जो इंटेल कोर अल्ट्रा 7-258V प्रोसेसर और 72Wh बैटरी के साथ आता है जो 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। अभी यह पता नहीं है कि यह मॉडल चीन के बाहर के बाजारों में कब आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।