Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़asus said to launch world lightest copilot plus pc with 32 hours battery life

दुनिया का सबसे हल्का कोपायलट+ लैपटॉप, 7 जनवरी को होगा लॉन्च, मिलेगी 32 घंटे की बैटरी लाइफ

आसुस ने 7 जनवरी को होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में दुनिया का सबसे हल्का Copilot+ PC लॉन्च करेगी। कंपनी ने फिलहाल अपकनिंग लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरूर बताया कि इसमें 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

आसुस ने 7 जनवरी को होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में एक स्पेशल इवेंट की घोषणा की है, जहां कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स क लॉन्च करेगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह "दुनिया का सबसे हल्का" Copilot+ PC लॉन्च करेगी, जो अल्ट्रा-थिन और लाइट लैपटॉप की जेनबुक लाइनअप का हिस्सा होगा। बता दें कि इसी इवेंट में कंपनी अपना आसुस ROG स्ट्रिक्स लैपटॉप भी लॉन्च करेगी, जिसे RGB अंडरग्लो के साथ आने के लिए टीज किया गया है।

सीईएस में लॉन्च होगा Asus Copilot+ PC लैपटॉप

एक्स पर एक पोस्ट में, आसुस ने घोषणा की कि वह 7 जनवरी को सुबह 9 बजे पीटी (भारतीय समयानुसार 10:30 बजे) CES 2025 में 'दुनिया का सबसे हल्का' Copilot+ PC लॉन्च करेगा। हालांकि कंपनी ने अपकनिंग लैपटॉप में मिलने वाले किसी स्पेसिफिकेशन की घोषणा नहीं की है, लेकिन आसुस ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें कंपनी ने पुष्टि की गई कि अपकमिंग जेनबुक लैपटॉप एक बार फुल चार्ज करने पर 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा।

यह आसुस के जेनबुक लाइनअप लैपटॉप जैसे Zenbook S14 और Zenbook S16 का हिस्सा होगा। Asus के अनुसार, लैपटॉप 'एलिगेंस और फंक्शनैलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन पेश करेगा, जो प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और डेली यूजर्स के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।' टीजर वीडियो में लैपटॉप के मैट ब्लैक चेसिस को हाइलाइट किया गया है।

ये भी पढ़ें:60W साउंड वाला पोर्टेबल स्पीकर, फुल चार्ज में 6 घंटे गाने सुनाएगा, इतनी है कीमत

Copilot+ PC होने की पुष्टि होने के बाद, अपकमिंग आसुस जेनबुक लैपटॉप में स्नैपड्रैगन एक्स एलीट, एएमडी राइजन एआई या इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 (Lunar Lake) चिपसेट हो सकता है। कंपनी का दावा है कि अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ, लैपटॉप कंपनी के लिए AI युग में एक "मील का पत्थर" साबित होगा।

RGB लाइट वाला लैपटॉप भी लाएगी कंपनी

आसुस ने पुष्टि की है कि वह अपनी ROG Strix सीरीज का एक लैपटॉप भी लॉन्च करेगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह कौन सा मॉडल होगा या इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि इसमें RGB लाइटिंग होगी, जो चेसिस के नीचे की तरफ होगी और अंडरग्लो के रूप में दिखाई देगी।

लीक हुई रिटेलर लिस्टिंग से पता चलता है कि दो मॉडल CES 2025 में डेब्यू कर सकते हैं - ROG Strix Scar 16 और ROG Strix Scar 18।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें