Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics thuder 2 0 tws speaker launched with rgb lights

60W साउंड वाला पोर्टेबल स्पीकर, इसमें RGB लाइट्स भी, फुल चार्ज में 6 घंटे गाने सुनाएगा

पोर्ट्रोनिक्स ने अपना नया Portronics Thunder 2.0 TWS स्पीकर लॉन्च कर दिया है। स्पीकर में 60W का शक्तिशाली ऑडियो आउटपुट मिलता है। इसमें RGB लाइट्स भी लगी हैं। अमेजन पर यह स्पीकर 4,999 रुपये में मिल रहा है। डिटेल में जानिए स्पीकर की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on
60W साउंड वाला पोर्टेबल स्पीकर, इसमें RGB लाइट्स भी, फुल चार्ज में 6 घंटे गाने सुनाएगा

दमदार साउंड वाला पोर्टेबल स्पीकर तलाश रहे हैं, तो पोर्ट्रोनिक्स का नया Portronics Thunder 2.0 TWS स्पीकर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी के कहना है कि यह एक कटिंग-एज पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर है, जिसे किसी भी पल को सेलिब्रेशन में बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और ऊपर की तरफ इसमें एक हैंडल भी है। स्पीकर दमदार साउंड आउटपुट के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

portronics thuder 2.0 tws speaker

स्पीकर में RBG लाइट्स भी लगी हैं

पोर्ट्रोनिक्स थंडर 2.0 स्पीकर को एडवेंचर और एंटरटेनमेंट, दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे आप कार में हो, बीच पर हो, पिकनिक कर रहे हों या पूल पार्टी एन्जॉय कर रहे हों, आप इस सपीकर को बेझिझक किसी भी जगह यूज कर सकते हैं और किसी भी जगह को पार्टी वाले माहौल में बदल सकते हैं। इसमें RGB लाइट्स भी लगी हैं, जो इसके लुक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देती हैं। अपने कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद, थंडर 2.0 में प्रीमियम फैब्रिक फिनिश और एक सिलिंड्रिकल डिजाइन के साथ एक मजबूत IPX6 वॉटर रेजिस्टेंट ABS बॉडी है।

स्पीकर में 60W का शक्तिशाली साउंड

यह दमदार बास और क्रिस्टल-क्लियर ट्रेबल्स के साथ 60W का शक्तिशाली ऑडियो आउटपुट मिलता है। ट्विन ट्वीटर, डुअल बास ड्राइवर और पैसिव रेडिएटर एक साथ मिलकर काम करते हैं, जिससे सुनने का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। साइड-माउंटेड बास रेडिएटर में RGB रिंग लाइट भी लगी हैं, जो म्यूजिक के साथ सिंक होती हैं, जिससे कोई भी जगह डांस फ्लोर में बदल जाती है।

portronics thuder 2.0 tws speaker

फुल चार्ज में 6 घंटे की बैटरी लाइफ

मजा दोगुना करना चाहते हैं तो, TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) तकनीक का उपयोग करके दो थंडर 2.0 स्पीकर को आपस में जोड़कर इसके साउंड को बढ़ाया जा सकता है। दोनों स्पीकर को अलग-अलग कमरों में यूज किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी पर काम करता है, जिससे आप फोन को कनेक्ट करके म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। इसमें USB पोर्ट भी मिलता है। घर पर थिएटर जैसा एक्सपीरियंस लेने के लिए, इसे टीवी या प्रोजेक्टर से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट मिलता है।

portronics thuder 2.0 tws speaker

कीमत और उपलब्धता

RGB लाइट्स के साथ आने वाले नए Portronics thuder 2.0 TWS स्पीकर इस समय 5,699 रुपये के एक्सक्लूसिव लॉन्च प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी दे रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पोर्ट्रोनिक्स डॉट कॉम के साथ-साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें