Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़asus rog phone 9 series featuring snapdragon 8 elite chipset launched know features

पावरफुल प्रोसेसर के साथ आई Asus ROG Phone 9 सीरीज, मिलेगा जबर्दस्त कैमरा, चार्जिंग 65W की

कंपनी के नए फोन 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इनमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के ये गेमिंग फोन शानदार कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी से भी लैस हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:19 PM
share Share

Asus ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro लॉन्च हो गए हैं। कंपनी के नए फोन 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। ये डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस हैं। ROG Phone 9 की शुरुआती कीमत 1099 यूरो (करीब 98 हजार रुपये) है। वहीं, ROG Phone 9 Pro के 16जीबी+512जीबी वेरिएंट की कीमत 1200 यूरो (करीब 1 लाख रुपये) है। कंपनी ने एक ROG Phone 9 Pro Edition भी लॉन्च किया है। यह केवल 24जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 1500 यूरो (करीब 1,33,000 रुपये) है। फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

20 नवंबर से यह ताइवान, हॉन्ग कॉन्ग और चीन में शिप होना शुरू हो जाएगा। यूरोप में यह दिसंबर और यूएस में अगले साल जनवरी में एंट्री करेगा। फोन के इंडिया लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इन फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन्स में ऑफर किया जा रहा यह Samsung AMOLED LTPO डिस्प्ले 165Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ऑल्वेज-ऑन सपोर्ट फीचर वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2500 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दे रही है। Asus ROG Phone 9 Pro Edition 24जीबी की LPDDR5x रैम और 1टीबी के UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

वहीं, नए फोन्स के बेस और प्रो वेरिएंट को कंरनी ने 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर तीनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए कंपनी ROG GameCool 9 कूलिंग सिस्टम दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन्स में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। ROG Phone 9 में कंपनी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:वीवो X200 सीरीज की ग्लोबल मार्केट में धमाकेदार एंट्री, मिलेगा जबर्दस्त कैमरा

वहीं, ROG Phone 9 Pro में 5 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा की जगह 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इनमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। कंपनी की नई सीरीज में आपको 5800mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। फोन्स में दी गई यह बैटरी 65 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो कंपनी के नए फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ROG UI पर काम करते हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें