Vivo X200 सीरीज की ग्लोबल मार्केट में धमाकेदार एंट्री, मिलेगा 200MP तक का टेलिफोटो कैमरा
वीवो X200 सीरीज की ग्लोबल मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। भारत में भी इस सीरीज के फोन जल्द लॉन्च होंगे। इन फोन में 200MP तक का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
वीवो ने अपनी X200 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो फोन- Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini आते हैं। चीन में लॉन्च होने के बाद से ही यूजर्स को इन फोन के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। कंपनी ने इस सीरीज के X200 और X200 प्रो को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। वीवो X200 टाइटेनियम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इसके 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत RM3599 (करीब 67915 रुपये) है।
वीवो X200 प्रो की बात करें, तो मलेशिया में इस फोन के 16जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत RM 4699 (करीब 88675) रुपये है। कंपनी के नई सीरीज के फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। नए फोन्स के साथ कंपनी शानदार गिफ्ट भी दे रही है। X200 खरीदने वाले यूजर्स को Vivo TWS 3e और X200 प्रो खरीदने वाले यूजर्स को वीवो 50W वर्टिकल वायरलेस फ्लैश चार्जर 2 फ्री मिलेगा। वीवो X200 सीरीज के फोन भारत में भी जल्द एंट्री कर सकते हैं।
वीवो X200 और X200 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो X200 में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, X200 प्रो में दिए गए 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है। यह डिस्प्ले भी 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दोनों फोन में दिए गए डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में कंपनी टेलिफोटो कैमरा भी दे रही है। X200 का टेलिफोटो कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, X200 प्रो में दिया गया टेलिफोटो कैमरा 200 मेगापिक्सल का है।
वहीं, सेल्फी के लिए इनमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी के ये फोन 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आते हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इनमें डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। वीवो X200 में दी गई बैटरी 5800mAh है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि, वीवो X200 प्रो में 6000mAh की बैटरी गई है। यह 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि इसमें 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। कंपनी के ये फोन IP69+IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन्स ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।