लॉन्च से पहले तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस फोन को मिला सबसे ज्यादा AnTuTu बेंचमार्क स्कोर
टेक ब्रैंड आसुस की ओर से जल्द इसका नया स्मार्टफोन Asus ROG Phone 9 लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। इस डिवाइस ने सबसे ज्यादा AnTuTu बेंचमार्क स्कोर रिकॉर्ड किया है।
ताइवान की टेक कंपनी Asus सबसे पावरफुल गेमिंग मशीन्स बनाती है और इसकी ROG सीरीज के स्मार्टफोन्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अब Asus ROG Phone 9 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा रहा है और लॉन्च से पहले ही इसकी परफॉर्मेंस से जुड़ा बेंचमार्क स्कोर सामने आ गया है। Asus ROG Phone 9 के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर से पता चला है कि यह परफॉर्मेंस के मामले में सबसे दमदार है और इसने किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा स्कोर किया है।
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर किए गए पोस्ट से Asus ROG Phone 9 के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर का खुलासा हुआ है। पोस्ट में डिवाइस के मॉडल नंबर ASUSAI2501A का जिक्र है और बताया गया है कि इस हैंडसेट ने 31,21,390 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। अब तक किसी भी दूसरे स्मार्टफोन ने इतना स्कोर नहीं किया है, और यह अब तक का सबसे ज्यादा बेंचमार्क स्कोर है। इस फोन का CPU स्कोर 6,61,243 और GPU स्कोर 12,56,559 सामने आया है।
पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ आया ROG Phone 9
आसुस के स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर में 8-कोर दी गई हैं, जिनमें दो Oryon प्राइम कोर को 4.32GHz और छह Oryon परफॉर्मेंस कोर को 3.53GHz पर क्लॉक किया गया है। इस फोन में Adreno 830 GPU दिया गया है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि आसुस स्मार्टफोन में 24GB LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
सामने आया है कि Asus ROG Phone 9 में 185Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है और यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेगा। संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ मिलता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और इसमें 50MP Sony Lytia 700 मेन कैमरा 1/1.56-इंच सेंसर साइज, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो लेंस मिलेगा।
पावरफुल फोन में 5800mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और यह 65W वायर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इसके अलावा Asus ROG Phone 9 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।