Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Asus ROG Ally X handheld gaming device launched in India with Windows 11 and AMD Ryzen Z1 Extreme CPU

गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी, Asus ROG Ally X भारत में लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स

ताइवाइन की टेक कंपनी आसुस की ओर से भारतीय मार्केट में इसका नया पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस Asus ROG Ally X लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में प्रीमियम गेमिंग का मजा ग्राहकों को मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 05:51 PM
share Share

हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइसेज का क्रेज भारतीय मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है और ताइवान की टेक कंपनी आसुस अपनी ROG सीरीज के साथ दमदार पोर्टेबल गेमिंग डिवाइसेज लेकर आई है। बीते दिनों जून में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया Asus ROG Ally X अब भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस डिवाइस में 7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और पावरफुल AMD Ryzen Z1 Extreme CPU दिया गया है। इसे पिछले साल अप्रैल में आए Asus ROG Ally के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है।

ऐसे हैं Asus ROG Ally X के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 7 इंच के फुल HD टचस्क्रीन IPS डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 7ms का रिस्पॉन्स टाइम दिया गया है। दावा है कि इस डिस्प्ले से 500nits तक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत sRGB कवरेज मिलती है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है और इसे AMD's FreeSync Premium टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:PlayStation Portal भारत में लॉन्च, बजट फोन जैसी कीमत में गेमिंग लवर्स की मौज

करीब 2.47mm मोटाई और 678 ग्राम वजन वाले इस डिवाइस में दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए 4nm AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें अच्छे ग्राफिक्स के लिए RDNA 3 GPU के साथ 24GB LPDDR5X dual-channel रैम मिलती है। इसमें 1TB PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज दिया गया है और यह Windows 11 पर काम करता है।

शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Asus ROG Ally X में डुअल-स्पीकर सिस्टम दिया गया है और स्मार्ट एम्प्लिफायर टेक्नोलॉजी के साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। इसके बिल्ट-इन एरे माइक्रोफोन में Hi-Res सर्टिफिकेशन मिलता है और इसे AI नॉइस कैंसिलेशन टेक का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Thunderbolt 4 पोर्ट DisplayPort सपोर्ट के साथ, USB 3.2 Gen 2 Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और UHS-II microSD कार्ड रीडर मिलता है।

ये भी पढ़ें:Free Fire Max में एकदम फ्री हिंदी वॉइस पैक पाने का मौका, करने होंगे ये टास्क

लंबे बैकअप के लिए इसमें 80Wh 4-cell Li-ion बैटरी मिलती है और इसे USB टाइप-C पोर्ट के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी मिल जाती है।

इतनी रखी गई है Asus ROG Ally X की कीमत

Asus ROG Ally X को भारतीय मार्केट में 89,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को Asus ROG Store के अलावा Eshop, Flipkart, Amazon और ऑफलाइन चैनल्स से खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें