Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Fire best guns list to win all the games here is the list

Free Fire गेम में बनना है विनर, बेस्ट रहेगा इन गन्स का इस्तेमाल; देखें पूरी लिस्ट

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire खेलना शुरू कर दिया लेकिन बेस्ट गन्स के बारे में नहीं जानते तो हम आपका काम आसान करने जा रहे हैं। हम इस गेम में मिलने वाली बेस्ट गन्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिससे चुनना आसान हो जाए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 23 May 2024 08:55 PM
share Share

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire भारतीय गेमर्स खूब पसंद कर रहे हैं। इस गेम में रियल-टाइम बैटल एक्सपीरियंस मिलता है और मल्टीप्लेयर अनुभव के चलते अपने दोस्तों के साथ इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। अगर आप भी यह गेम खेल रहे हैं लेकिन अब तक आपने सही गन्स की पहचान नहीं की तो हम आपका काम आसान बनाने जा रहे हैं। आप बेस्ट गन्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

सबसे पहले तो तय करें कि आप असॉल्ट राइफल इस्तेमाल कर रहे हों। यह बेहतरीन डैमेज के अलावा अच्छी रेंज ऑफर करती है। वैसे तो किसी गन का इस्तेमाल पूरी तरह आपके स्किल्स पर निर्भर करता है, लेकिन गम फिर भी कुछ ऑप्शंस लेकर आए हैं जो गेमिंग के दौरान आपका काम आसान बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गया सस्ते में पावरफुल गेमिंग लैपटॉप, Intel प्रोसेसर और Nvidia का गेमिंग चिप

ये असॉल्ट राइफल होंगी आपके लिए बेस्ट

MP40: यह एक पावरफुल और प्रिसाइज SMG है जो क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट के लिए बेस्ट है। इसमें हाई डैमेज, तेज फायर रेंज और कम रिकॉइल का फायदा मिलता है।

AWM: यह एक स्नाइपर राइफल है जो जबरदस्त हाई डैमेज और रेंज प्रदान करती है। यह उन खिलाड़ियों के लिए एकदम सही है जो लंबी दूरी से दुश्मनों की छुट्टी करना चाहते हैं।

M14: यह एक DMR (डिजिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल) है, जो मध्यम और लंबी दूरी दोनों पर प्रभावी है। इसमें हाई डैमेज, प्रिसीजन और रेंज मिलती है।

M1887: यह एक शॉटगन है जो क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट में खतरनाक हो सकती है। इसमें दूसरी गन्स के मुकाबले हाई डैमेज और एक नैरो बेजल फायर पैटर्न होता है।

M60: यह एक LMG (लाइट मशीन गन) है, जिसमें उच्च क्षति, बड़ी मैगजीन कैपेसिटी और कॉन्सटैंट फायर रेंज मिलती है। यह उन खिलाड़ियों के लिए एकदम सही है जो दमदार शूटिंग करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाला गेमिंग फोन लॉन्च, LED लाइट्स वाला डिजाइन और कीमत में कम

एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इन गन्स के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस ही आपको बेहतर बनाएगी और केवल गन्स ही आपको गेम जिताने के लिए काफी नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें