Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple will offer apple intelligence in upcoming entry level devices with a18 chipset

Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ते iPhone में भी मिलेगा यह खास फीचर, नए चिपसेट का कमाल

कंपनी अपने अपकमिंग एंट्री लेवल डिवाइसेज जैसे- iPhone SE और स्टैंडर्ड iPad मॉडल्स के साथ कुछ और डिवाइसेज में लेटेस्ट जेनरेशन के चिपसेट को ऑफर करने वाली है। इस चिपसेट का नाम A18 है। A18 चिपसेट की खास बात है कि यह नए NPU से लैस होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 08:21 AM
share Share

ऐपल फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने अपकमिंग एंट्री लेवल डिवाइसेज जैसे-  नए iPhone SE और स्टैंडर्ड iPad मॉडल्स के साथ कुछ और डिवाइसेज में लेटेस्ट जेनरेशन के चिपसेट को ऑफर करने वाली है। इस चिपसेट का नाम A18 है। कंपनी इसे iPhone SE के नए मॉडल के साथ अपकमिंग iPhone 16 Series में भी देगी। A18 चिपसेट की खास बात है कि यह नए NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) से लैस होगा। ऐपल ने इसे न्यूरल इंजन नाम दिया है। यह डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को रन करता है।

बिल्ट-इन डिस्प्ले वाला होमपॉड मॉडल
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐपल आजकल एक होमपॉड मॉडल पर भी काम कर रहा है। यह बिल्ट-इन डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी इसमें भी अपने A18 चिपसेट को ऑफर करने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो होमपॉड ऐपल इंटेलिजेंस फीचर के साथ आने वाला पहला होम डिवाइस होगा। इतना ही नहीं, कंपनी एंट्री लेवल आईपैड मॉडल और नए जेनरेशन के आईपैड मिनी में भी कंपनी नया प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। अगर आप ऐपल के पुराने डिवाइस यूज कर रहे हैं, तो आपको ऐपल इंटेलिजेंस का ऐक्सेस नहीं मिलेगा।

सैमसंग, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में बढ़ाई टेंशन
कंपनी सैमसंग, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने के लिए अपने डिवाइसेज में एआई ऑफर करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, ऐपल के नए एआई फीचर यानी ऐपल इंटेलिजेंस के लिए फोन में कुछ खास हार्डवेयर की जरूरत होती है, ताकि डिवाइस सही से काम करता रहे। कंपनी के ऐनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में ऐपल के के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के चीफ क्रेग फेडरिग ने समझाया कि क्यों ऐपल इंटेलिजेंस मौजूदा आईफोन लाइनअप में केवल आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला नया फोन, मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग

उन्होंने कहा कि आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स A17 Pro चिप के साथ आते हैं, जिनमें 16-कोर न्यूरल इंजन लगा है। यह इन फोन में एआई से जुड़े टास्ट को करने का काम करता है। आईफोन 15 में ऑफर किए जा रहे A16 बायोनिक चिपसेट के मुकाबले A17 प्रो ज्यादा बेहतर प्रोसेसिंग पावर देता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें