अब बच्चे भी पहनेंगे Apple Watch, नए फीचर ने पैरेंट्स को दिया कमाल का फायदा
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने भारत में नया Apple Watch for Kids फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के साथ बच्चों को ऐपल वॉच दी जा सकती है और उसका कंट्रोल पैरेंट्स को मिल जाता है।
Apple Watch for Kids नाम का एक नया फीचर ऐपल ने भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फीचर उन बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए बनाया गया है जिनके पास iPhone नहीं है। यह फीचर बच्चों को Apple Watch का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। साथ ही इसमें कई सेफ्टी और कम्युनिकेशन फीचर्स मिलते हैं। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
नए ऐपल वॉच फॉर किड्स फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको एक सेल्युलर Apple Watch SE या Series 4 (या बाद का मॉडल) और उस वॉच के लिए एक सेपरेट सेल्युलर प्लान की जरूरत होगी। पैरेंट्स अपने iPhone का इस्तेमाल करके वॉच को सेटअप कर सकते हैं और Apple Watch ऐप की माध्यम से फीचर्स को मैनेज कर सकते हैं।
नए फीचर के साथ बच्चों को अपना खुद का Apple ID मिलेगा, जिसमें लिमिटेड फीचर्स और उनकी उम्र के हिसाब से सजेस्टेड ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प दिया जाएगा।
पैरेंट्स को मिलेंगे ये खास फीचर्स
नए फीचर के साथ पैरेंट्स कंट्रोल कर सकते हैं कि उनके बच्चे किससे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा वे अपने बच्चे की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा वे 'School Time' मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि स्कूल के वक्त बच्चों को डिस्टर्ब करने वाले नोटिफिकेशंस को लिमिटेड किया जा सके। इसके अलावा बच्चे आपातकालीन स्थिति में Emergency SOS का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बच्चों को मिलेगा इन फीचर्स का फायदा
बच्चे अप्रूव्ड कॉन्टैक्ट्स को कॉल और टेक्स्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए सेफ ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें अपनी ऐक्टिविटी और फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही वे Maps और Siri जैसे ऑप्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि Apple Watch for Kids फीचर पैरेंट्स को अपने बच्चों से जुड़े रहने और उन्हें लिमिटेड फीचर्स का ऐक्सेस देने का विकल्प देता है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह फीचर अभी भी नया है और इसमें कुछ लिमिट्स हैं। उदाहरण के लिए, बच्चे iPhone में मिलने वाले सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते, और पैरेंट्स को अपने बच्चे के Apple Watch यूजेस पर हमेशा कंट्रोल रखना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।