Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple beats studio pro kim special edition headphones launched in india check price and colours

तीन स्पेशल कलर में आए ऐप्पल के सबसे एडवांस हेडफोन, भारत में इतनी है कीमत

Beats Studio Pro Kim Special Edition हेडफोन की कीमत भारत में 37,900 रुपये है। यह किम इंस्पायर्ड तीन कलर ऑप्शन - मून, ड्यून और अर्थ में आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 02:22 AM
share Share

ऐप्पल ने किम कार्दशियन के साथ मिलकर बीट्स स्टूडियो प्रो वायरलेस हेडफोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। हाल ही में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था और अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है। Beats Studio Pro Kim Special Edition तीन खूबसूरत दिखने वाले कलर ऑप्शन में आता है। ये बीट्स के अब तक के सबसे एडवांस्ड हेडफोन हैं और इन्हें जुलाई 2023 में चार कलर में लॉन्च किया गया था। नए एडिशन के साथ बीट्स स्टूडियो प्रो अब कुल सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो गया है।

apple beats studio pro kim special edition

भारत में Beats Studio Pro Kim Special Edition की कीमत

- बीट्स स्टूडियो प्रो किम स्पेशल एडिशन की कीमत भारत में 37,900 रुपये है। हेडफोन को ऐप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है, लेकिन यह अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 349 डॉलर यानी करीब 29 हजार रुपये है।

लिमिटेड एडिशन बीट्स स्टूडियो प्रो किम इंस्पायर्ड तीन कलर ऑप्शन - मून, ड्यून और अर्थ में आता है। हालांकि, इसका ओवरऑल डिजाइन रेगुलर वर्जन के जैसा ही है।

- स्पेशल एडिशन हेडफोन में एक ही कलर में 'बीट्स x किम' ब्रांडिंग और कस्टम वोवन केबल के साथ एक केस भी मिलता है। इसके कस्टम 40 एमएम ड्राइवर्स को दमदार और क्लियर साउंड के लिए इंजीनियर किया गया है, यहां तक ​​की हाई वॉल्यूम पर भी लगभग जीरो डिस्टॉर्शन के साथ, इसमें बीट्स स्टूडियो 3 की तुलना में 80% तक का सुधार देखने को मिलता है।

ये भी पढ़े:iPhone यूजर्स की मौज! 6 महीने के लिए Apple Music सब्सक्रिप्शन एकदम FREE
apple beats studio pro kim special edition

40 घंटे की बैटरी लाइफ और ANC सपोर्ट भी

बीट्स स्टूडियो प्रो में कस्टम 40 मिमी ड्राइवर हैं जो हाई वॉल्यूम पर भी लगभग जीरो डिस्टॉर्शन प्रदान करते हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं बीट्स स्टूडियो प्रो, बीट्स स्टूडियो 3 एक्टिव की तुलना में 80 प्रतिशत तक ज्यादा बेहतर साउंड प्रदान करता है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड भी है।

कंपनी का दावा है कि बीट्स स्टूडियो प्रो में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ANC या ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इतना ही नहीं, केवल 10 मिनट की चार्जिंग में यह चार घंटे का प्लेटाइम भी प्रदान करता है। 

बीट्स स्टूडियो प्रो में सिनेमा जैसी आवाज के लिए स्पैटियल ऑडियो है और सराउंड-साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें डायनेमिक हेड-ट्रैकिंग भी है और आप अपने iPhone के साथ स्पैटियल ऑडियो को पर्सनलाइज कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी इंटरफेस दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें