Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple removed over 135000 apps from the app store here is why

ऐप स्टोर से हटाए गए 1.35 लाख से ज्यादा ऐप्स, iPhone यूजर्स नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

ऐपल ने ऐप स्टोर से 1.35 लाख से ज्यादा ऐप्स बैन कर दी हैं। इन ऐप्स को पहले ही चेतावनी दी गई थी और अब इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। यूजर्स इन्हें ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
ऐप स्टोर से हटाए गए 1.35 लाख से ज्यादा ऐप्स, iPhone यूजर्स नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Apple ने अपने App Store में सुधार करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आईफोन मेकर कंपनी ने ऐप स्टोर पर 135,000 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स के डिवेलपर्स कंपनी की ओर से मांगी गई जरूरी ट्रेडर इन्फॉर्मेशन देने में नाकाम रहे थे। पिछले कुछ सालों में ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही इनका गलत इस्तेमाल भी बढ़ रहा था, जिससे फ्रॉड के मामलों में तेजी आई।

TechCrunch की मानें तो Apple ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि यूरोपियन यूनियन (EU) में बिना ट्रेडर से जुड़ी जानकारी वाले ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया है। ये ऐप्स अपने एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल की जानकारी यूजर्स को नहीं दे रहे थे। EU के नए नियमों के तहत ऐप डिवेलपर्स के लिए अपने 'ट्रेडर स्टेटस' की जानकारी देना अनिवार्य है।

 

ये भी पढ़ें:iPhone 16e vs iPhone 16: फ्लैगशिप फोन से कितना अलग है नया सस्ता मॉडल?

डिवेलपर्स को पहले ही दी गई थी चेतावनी

कंपनी ने पहले ही ऐप डिवेलपर्स को चेतावनी दी थी कि अगर 17 फरवरी तक वे यह जानकारी शेयर नहीं करते, तो उन्हें ऐप स्टोर से बैन कर दिया जाएगा। अब कंपनी ने इस बारे में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें, ट्रेडर की कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन में एड्रेस, फोन नंबर और वह ईमेल एड्रेस शामिल है, जिसे ट्रेडर्स को ऐप स्टोर के प्रोडक्ट पेज पर पोस्ट करने के लिए Apple को उपलब्ध कराना होता है। इस जानकारी का वेरिफिकेशन करने के बाद कंपनी इसे ट्रेडर के ऐप पर पब्लिश करती है, जिससे यूजर्स ऐप्स के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा सकें।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 Pro पर 10 हजार रुपये की तगड़ी छूट, बार-बार नहीं मिलेगा मौका

भारत में भी हटाए गए कई VPN ऐप्स

भारत में भी App Store और Google Play Store से बीते दिनों कई VPN ऐप्स को हटा दिया गया है। केंद्र सरकार ने दो साल पहले VPN सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए कस्टमर्स का डाटा कलेक्ट और स्टोर करने से जुड़े नियम बनाए थे। इन नियमों के लागू होने के बाद कई VPN प्रोवाइडर्स ने भारत में अपने फिजिकल सर्वर्स बंद कर दिए, हालांकि वे अब भी कस्टमर्स को अपनी सर्विसेज दे रहे हैं।

हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने Google और Apple को एक ऑर्डर जारी कर उनके ऐप स्टोर्स से कई VPN ऐप्स को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद हटाए गए ऐप्स में अमेरिकी कंपनी Cloudflare का ऐप शामिल है। साथ ही X-VPN और PrivadoVPN जैसे ऐप्स को भी हटाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें