Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16e vs iPhone 16 Here is how the affordable iphone differs from the flagship one

iPhone 16e vs iPhone 16: फ्लैगशिप फोन से कितना अलग है नया सस्ता मॉडल?

ऐपल ने पिछली शाम नया अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट और ऐक्शन बटन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
iPhone 16e vs iPhone 16: फ्लैगशिप फोन से कितना अलग है नया सस्ता मॉडल?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने 19 फरवरी को अफॉर्डेबल iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के SE-लाइनअप का अगला डिवाइस है लेकिन ब्रैंड ने अब SE ब्रैंडिंग हटा दी है। नए डिवाइस को कुछ महीने पहले लॉन्च हुए iPhone 16 लाइनअप का हिस्सा बनाया गया है। यह iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है, हालांकि इसके बावजूद डिवाइस प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर लॉन्च हुआ है। आइए इसकी तुलना फ्लैगशिप iPhone 16 से करते हैं।

डिजाइन

नए iPhone 16e का डिजाइन iPhone 14 मॉडल से मिलता-जुलता है लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। वाइब्रेशन टॉगल के बजाय नए फोन में ऐक्शन बटन दिया गया है। iPhone 16 की तरह यह भी फ्लैट बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है। दोनों ही फोन्स एल्युमिनियम और ग्लास बिल्ड ऑफर करते हैं। नए iPhone 16e को ब्लैक और वाइट कलर्स में पेश किया गया है तो नहीं iPhone 16 को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, वाइट और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 Pro पर 10 हजार रुपये की तगड़ी छूट, बार-बार नहीं मिलेगा मौका

डिस्प्ले

iPhone 16e और iPhone 16 दोनों में ही लगभग एक जैसे डिस्प्ले मिलते हैं। इनमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले पैनल 460ppi पिक्सल डेंसिटी और ट्रू टोन, वाइड कलर (P3) या हैप्टिक टच जैसे फीचर्स के साथ दिया गया है। बड़ा फर्क यह दिखता है कि iPhone 16 में जहां डायनमिक आईलैंड फीचर दिया गया है, वहीं iPhone 16e में स्टैंडर्ड नॉच मिलता है।

कैमरा

दोनों ही डिवाइसेज में ऐपल की लेटेस्ट इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ 48MP मेन सेंसर दिया गया है। हालांकि, iPhone 16 में एक्सट्रा अल्ट्रावाइड लेंस और कुछ एडवांस्ड फोटोग्राफी फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आपको अच्छी फोटोज क्लिक करने के लिए आईफोन चाहिए तो iPhone 16e में कोई कमी नहीं है। हालांकि, अगर आप जूम, वाइड शॉट्स और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी जैसे फायदे चाहते हैं तो iPhone 16 बेहतर रहेगा।

परफॉर्मेंस

बात जब परफॉर्मेंस की आती है तब भी iPhone 16 और iPhone 16e दोनों में ही ऐपल का नया A18 चिप दिया गया है। यह चिपसेट 6-कोर CPU के साथ बेहतरीन मल्टीटास्किंग और पावर एफिशिएंसी का फायदा देता है। अंतर दोनों फोन्स के GPU में है। iPhone 16 में जहां 5-कोर GPU मिलता है तो वहीं iPhone 16e में 4-कोर GPU दिया गया है। हालांकि, रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस में यह गैप ना के बराबर होगा। साथ ही, दोनों डिवाइसेज ऐपल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें:ऐपल का नया रिकॉर्ड कर देगा हैरान, भारत में बेच डाले 15 करोड़ से ज्यादा iPhone

बैटरी लाइफ

ऐपल का दावा है कि iPhone 16e के साथ फुल चार्ज पर 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल सकता है। इसकी तुलना में iPhone 16 से 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। कुल मिलाकर दोनों डिवाइसेज बैटरी लाइफ के मामले में दमदार हैं।

कीमत

नए iPhone 16e को भारतीय मार्केट में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी तुलना में iPhone 16 का शुरुआती लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये है। दोनों ही डिवाइसेज तीन स्टोरेज ऑप्शंस में आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें