Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़macbook air m2 price under rs 70000 during flipkart big billion days sale 2024

₹70000 से भी सस्ता मिलेगा MacBook Air M2, फ्लिपकार्ट सेल में बड़ी छूट

Apple MacBook M2 मॉडल सेल में 70,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। खुद फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि सेल में यह मैकबुक मॉडल 6X,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 02:27 PM
share Share

Apple MacBook Air M2 Price Cut: ऐप्पल का मैकबुक खरीदने का प्लान है, तो Flipkart Big Billion Days Sale से खरीदी करने पर आपके हजारों रुपये बच सकते हैं। सेल के दौरान MacBook Air M2 अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपने प्लेटफॉर्म पर टीज किया है कि यह Apple MacBook M2 मॉडल सेल में 70,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा, यानी सेल में इस लैपटॉप पर भारी छूट मिलने वाली है।

Apple MacBook Air M2

मिलेगा 29,910 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट

बता दें कि MacBook Air M2 को भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन, चूंकि यह 2022 मॉडल है, इसलिए नए मॉडल आने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती कर दी थी। वर्तमान में यह कंपनी के ऑफिशियल साइट पर 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। यह कीमत 8+256GB वाले मॉडल के लिए है। ऑफिशियल साइट पर 8+512GB मॉडल 1,19,900 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर MacBook Air M2 (8+256GB) मॉडल 93,990 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

यानी सेल में यह ओरिजनल प्राइस से 29,910 रुपये या उससे भी ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिलेगा। फिलहाल, फ्लिपकार्ट ने इसकी सटीक डील प्राइस का खुलासा नहीं किया है, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फ्लिपकार्ट इसका खुलासा कर देगा। सेल सभी ग्राहकों के लिए 27 सितंबर को शुरू होगी। हालांकि, प्लेस मेंबर्स एक दिन पहले डील्स का लाभ उठा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:अमेजन सेल में सबसे सस्ते मिलेंगे ऐप्पल, सैमसंग और शाओमी के टैबलेट, देखें 5 बेस्ट

MacBook Air M2 की खासियत

मैकबुक एयर एम2 का डिजाइन स्लिम और थिन है। यह ट्रिम किए गए बेजल के साथ एक ब्राइट और बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। यह ऐप्पल के शक्तिशाली M2 प्रोसेसर से लैस है, जो हाई-एंड 13-इंच मैकबुक प्रो 2022 मॉडल को भी पावर दे रहा है।

मैकबुक एयर M2 मॉडल में 1080p कैमरा है, इसलिए लोगों को इस मॉडल के साथ अच्छी क्वालिटी का कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। 2022 मॉडल में स्पीकर ग्रिल नहीं है और कंपनी ने कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो ट्वीटर और दो वूफर रखे हैं, ताकि साफ-सुथरा लुक मिल सके। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के अलावा इसमें स्पैटियल ऑडियो तकनीक का सपोर्ट भी है।

जो लोग ब्राउजिंग, फोटो एडिटिंग और बिंज-वॉचिंग जैसे बेसिक कामों के लिए ऐप्पल लैपटॉप चाहते हैं, वे मैकबुक एयर M1 खरीदने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि यह वर्तमान में अमेजन पर 62,990 रुपये की बहुत कम कीमत पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर MacBook Air M1 (8+256GB) मॉडल 65,990 रुपये में मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें