Apple ने दिया सरप्राइज: अचानक लॉन्च किए दो iPad, 13 इंच की स्क्रीन, AI सपोर्ट से लैस, कीमत ₹34,900 से शुरू
ऐपल ने यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए कल रात दो नए आईपैड को लॉन्च कर दिया है। अपने iPad लाइनअप को रिफ्रेश करते हुए एप्पल ने iPad Air और 11th जनरेशन का iPad पेश किया है। नए आईपैड की शुरुआती कीमत 32,900 रुपये है।

टेक दिग्गज ऐपल ने यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए कल रात दो नए आईपैड को लॉन्च कर दिया है। Apple ने M3 चिप के साथ नया iPad Air और A16 चिपसेट के साथ 11th जनरेशन का iPad पेश कर अपने iPad लाइनअप को रिफ्रेश कर दिया है। नया iPad Air 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर, iPad 11 में 11 इंच की डिस्प्ले है। नए आईपैड की शुरुआती कीमत 32,900 रुपये है। नए iPad मॉडल को लॉन्च करने के अलावा एक नया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया है। यह घोषणा ऐप्पल सीईओ द्वारा इस सप्ताह लॉन्च होने वाले नए ऐप्पल 'एयर' डिवाइस को टीज़ करने के एक दिन बाद आई है।
iPad Air (2025) और iPad 11 की प्री-बुकिंग, सेल डेट और कलर वैरिएंट
M3 चिप वाला नया iPad Air, iPad 11 और नया मैजिक कीबोर्ड भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इच्छुक खरीदार इन डिवाइसों को भारत में 12 मार्च से खरीद सकेंगे।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखें
नया iPad Air ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे वेरिएंट में आया है और आईपैड 11 ब्लू, पिंक, येलो और सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश हुआ है।
आईपैड एयर के नए मैजिक कीबोर्ड की कीमत 11-इंच वेरिएंट के लिए 26,900 रुपये और 13-इंच वेरिएंट के लिए 29,900 रुपये है। iPad 11 के लिए मैजिक कीबोर्ड फोलियो की कीमत 24,900 रुपये है।
iPad Air (2025) और iPad 11 की भारत में कीमत
iPad Air (2025) के 11 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 54,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 74,900 रुपये से शुरू होगी। iPad Air (2025) के 13 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी। वहीं, इसका Wi-Fi + Cellular मॉडल 94,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।
वहीं 11th Gen iPad के Wi-Fi मॉडल की कीमत 34,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसका Wi-Fi + Cellular मॉडल 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है।
iPad Air (2025) के फीचर्स
डिस्प्ले: 11 इंच का आईपैड एयर 11 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ 2360 x 1640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 13-इंच iPad Air 13-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ 2732 x 2048 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। दोनों वेरिएंट फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग, ट्रू टोन कलर और ऐप्पल पेंसिल के लिए सपोर्ट के साथ आते हैं।
प्रोसेसर: नया iPad Air Apple के M3 चिप है।
स्टोरेज: नए iPad Air के 11-इंच और 13-इंच दोनों वेरिएंट चार स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं, जिनमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट शामिल हैं।
कैमरे: नए iPad Air में पीछे की तरफ 12MP का वाइड-एंगल कैमरा है जो 5x डिजिटल ज़ूम और स्मार्ट HDR को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ, इसमें 12MP सेंटर स्टेज कैमरा है जो लैंडस्केप मोड में रखा गया है।
सॉफ्टवेयर: यह iPadOS 18 चलाता है।
बैटरी और चार्जिंग: नए आईपैड एयर के 11-इंच और 13-इंच दोनों वेरिएंट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं और वाई-फाई पर इंटरनेट सर्फिंग करते समय वे 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

iPad 11 के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: iPad 11 में 2360 x 1640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 11-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है।
प्रोसेसर: यह A16 चिपसेट है।
स्टोरेज: यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
कैमरा: इसमें पीछे की तरफ 5x डिजिटल ज़ूम के साथ 12MP वाइड-एंगल कैमरा है। इसके फ्रंट में लैंडस्केप मोड में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा है।
सॉफ्टवेयर: यह iOS 18 चलाता है।
बैटरी और चार्जिंग: इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा है और यह वाई-फाई पर इंटरनेट सर्फ करने पर 10 घंटे तक का रनटाइम देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।