ऐपल लाया M4 प्रोसेसर वाला iMac, ढेरों नए कलर्स के साथ 16GB रैम और धांसू फीचर्स; इतनी है कीमत
ऐपल ने इस साल iPad Pro को पावरफुल M4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था और अब इसी प्रोसेसर के साथ कंपनी ने iMac भी पेश किया है। नए M4 iMac को 16GB रैम के साथ कई कलर ऑप्शंस में मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।
कैलिफोर्निया के टेक ब्रैंड Apple ने साल के अपने 'exciting week of announcements' इवेंट की शुरुआत इसका सबसे एडवांस्ड और पावरफुल iMac लॉन्च करते हुए की। यह iMac कंपनी के इन-हाउस M4 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसे इस साल iPad Pro के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने नया चिपसेट पिछले M3 चिप के अपग्रेड के तौर पर डिवाइसेज का हिस्सा बनाया है। नए 24 इंच iMac को ढेरों कलर्स में उतारा गया है।
ऐसे हैं M4 iMac के स्पेसिफिकेशंस
नए iMac में कंपनी ने अल्ट्रा-थिन डिजाइन दिया है और प्रीमियम मेटल बिल्ड के साथ 24 इंच का 4.5k रेटिना डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा ग्लेयर कम करने के लिए डिस्प्ले में नैनो ग्लास का विकल्प दिया गया है। नए M4 प्रोसेसर के साथ ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा और 16GB रैम के चलते मल्टी-टास्किंग और हैवी टास्क परफॉर्म करना और भी आसान हो जाएगा। दावा है कि नया iMac डेली प्रोडक्टिविटी के काम में 1.7 गुना तेज है।
M4 iMac में चार USB-C पोर्ट्स दिए गए हैं और थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसके साथ बेहतर ट्रांसफर स्पीड का फायदा मिल जाता है। यह दो एक्सट्रा 6K डिस्प्ले भी सपोर्ट करता है। वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें 12MP सेंटर स्टेज कैमरा डेस्क व्यू सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें WiFi 6e के साथ Bluetooth 5.3, स्टूडियो क्वॉलिटी थ्री-माइक्रोफोन एरे, इमर्सिव 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और टच ID का सपोर्ट दिया गया है।
मौजूदा एक्सेसरीज भी किए गए अपडेट
नए iMac के साथ ही ऐपल ने Magic Keyboard, Magic Mouse और Magic Trackpad के अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च किए। पहले इनमें टाइटनिंग कनेक्टर मिलता था लेकिन नए डिवाइसेज USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं। इनमें से Magic Keyboard और Magic Mouse तो iMac के साथ बॉक्स में ही मिलते हैं, वहीं Magic Trackpad को एक्सट्रा एक्सेसरी के तौर पर लिया जा सकता है।
इतनी रखी गई नए M4 iMac की कीमत
M4 प्रोसेसर वाले iMac की कीमत 134,900 रुपये से शुरू होती है। इसे ढेरों कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिनकी लिस्ट में ग्रीन, ऑरेंज, यलो, पिंक, पर्पल, ब्लू और सिल्वर शामिल हैं। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और ओपेन सेल 8 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।