Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone models get permanent price cut and pro models get cheaper for the first time

सारे iPhone हमेशा के लिए सस्ते, ऐपल ने पहली बार कम कर दी Pro मॉडल्स की कीमत

ऐपल की ओर से इसके ढेर सारे iPhone मॉडल्स की कीमत हमेशा के लिए कम कर दी गई है, यानी कि उन्हें परमानेंट प्राइस कट मिला है। ऐपल ने पहली बार अपने प्रो मॉडल्स की कीमत में कटौती की है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

भारत में iPhone लवर्स के मजे हो गए हैं क्योंकि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अपने सारे आईफोन मॉडल्स की कीमत कम कर दी है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone 16 लाइनअप के लॉन्च से पहले ऐपल ने मौजूदा आईफोन पोर्टफोलियो की कीमत में 3 से 4 प्रतिशत तक की कटौती की है। यानी कि ग्राहकों को प्रो मॉडल्स पर तो 5,100 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक की सीधी बचत का मौका मिलने जा रहा है।

टेक कंपनी ने पहली बार भारत में प्रो मॉडल्स सस्ते किए हैं। इसके अलावा मेड-इन-इंडिया आईफोन्स की कीमत में भी बड़ी कटौती की गई है, जिनकी लिस्ट में iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 वगैरह शामिल हैं। इनकी कीमत में 3000 रुपये की कटौती कर दी गई है, इसके अलावा अफॉर्डेबल iPhone SE मॉडल भी पहले से 2,300 रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी कि एक-दो नहीं बल्कि सभी मौजूदा आईफोन मॉडल्स की कीमत कम की गई है।

ये भी पढ़ें:Apple iPhone में मिलेगा Samsung का कैमरा, क्या आपको पता चली अंदर की बात?

पहली बार कम हुई प्रो मॉडल्स की कीमत

एक्सपर्ट्स ने कहा है कि ऐपल ने पहली बार अपने प्रो मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। इससे पहले तक कंपनी नए प्रो मॉडल्स लॉन्च होने के बाद पुराने प्रो मॉडल्स पर बड़ा डिस्काउंट जरूर दिया है। इसके अलावा डीलर्स और रीसेलर्स कई तरह के डिस्काउंट देकर पुराना स्टॉक क्लियर करते हैं। अब तक ऐपल ने कभी प्रो मॉडल्स के मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) में कटौती नहीं की है।

बीते दिनों भारत सरकार ने अपने बजट के साथ मोबाइल फोन्स पर मिलने वाली कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया है और इसमें 5 प्रतिशत की कटौती की गई है। अब मोबाइल कंपनियों को 20 प्रतिशत के बजाय 15 प्रतिशत बेसिक कस्टम ड्यूटी का भुगतान करना होगा। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की जाएगी और फोन सस्ते होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:अब बच्चे भी पहनेंगे Apple Watch, नए फीचर ने पैरेंट्स को दिया कमाल का फायदा

ऐपल आईफोन्स को भी इसका फायदा मिला है। बाहर से इंपोर्ट किए जाने वाले आईफोन मॉडल्स पर अभी 18 प्रतिशत GST और 22 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी (20 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और 2 प्रतिशत सरचार्ज) लागू होती थी। वहीं, अब बदलाव के बाद बेसिक कस्टम ड्यूटी के 10 प्रतिशत सरचार्ज के साथ कुल 16.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी (15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और 1.5 प्रतिशत सरचार्ज) लागू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें