Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple beats solo 4 and beats solo buds leaked ahead of launch

50 घंटे तक चलने वाला Apple का नया हेडफोन, मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा साउंड, सबसे सस्ते इयरबड्स भी होंगे लॉन्च

ऐपल अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट्स- Beats Solo 4 और Beats Solo Buds को लॉन्च करने वाली है। नए ऐपल गैजेट्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। लॉन्च से पहले इन प्रोडक्ट के फोटोज और प्रोमो वीडियो लीक हो गए हैं, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 09:04 AM
share Share
Follow Us on

ऐपल फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी 30 अप्रैल को अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट्स- Beats Solo 4 और Beats Solo Buds को लॉन्च करने वाली है। नए ऐपल गैजेट्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने लॉन्च से पहले इन प्रोडक्ट के फोटोज और प्रोमो वीडियो को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। इस लीक में ऐपल बीट्स के इन नए प्रोडक्ट्स के खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। नए ऑडियो प्रोडक्ट्स में आपको दमदार साउंड और जबर्दस्त बैटरी लाइफ के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।

बीट्स सोलो 4
कंपनी बीट्स सोलो 4 में पर्सनलाइज्ड स्पाशियल ऑडियो और डाइनैमिक हेड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी ऑफर करने वाली है। इस शानदार कॉम्बिनेशन से यूजर्स को थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। यह यूजर्स के सिर के मूवमेंट के हिसाब से 360 डिग्री का साउंडस्पेक ऑफर करता है। यूजर्स के कंफर्ट के लिए इसमें शानदार कुशन का यूज किया गया है।

beats

इसकी बैटरी भी जबर्दस्त है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक चल जाती है। साथ ही यह 10 मिनट की चार्जिंग में पूरे 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसकी कीमत 199 डॉलर होगी और इसे सेल के लिए 2 मई से उपलब्ध कराया जाएगा। यह दो कलर ऑप्शन मैट ब्लैक, स्लेट ब्लू और क्लाउड पिंक में आएगा।

बीट्स सोलो बड्स
शानदर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इन बड्स में ड्यूल लेयर ट्रांसड्यूसर ऑफर करने वाली है। यह ऑडियो डिस्टॉर्शन्स को काफी कम करता है और डीटेल साउंड देता है। इसमें कंपनी बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी देने वाली है। यह क्लियर कॉलिंग के लिए नॉइज रिडक्शन देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको क्लास 1 ब्लूटूथ सपोर्ट मिलेगा।

beats solo buds

आप इन बड्स को iOS के साथ ही ऐंड्रॉयड डिवाइस के साथ भी पेयर कर सकते हैं। नए बड्स सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक का बैकअप ऑफर करेंगे। इनके चार्जिंग केस में यूएसबी-C पोर्ट दिया गया है। खास बात है कि यह कंपनी के सबसे सस्ते इयरबड्स होंगे। इनकी कीमत केवल 79.99 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) हो सकती है।

ये भी पढ़ें:नोकिया का नया फोन हर यूजर को आएगा पसंद, मिलेंगे कमाल के फीचर, लुक भी जबर्दस्त

(Main Image: depidiomas)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें