Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nokia 225 4g 2024 feature phone photo and specifications revealed

Nokia का यह सस्ता फोन हर यूजर को आएगा पसंद, मिलेंगे गजब के फीचर, लुक भी जबर्दस्त

नोकिया 225 4G (2024) की मार्केट में एंट्री होने वाली है। यह फीचर फोन साल 2020 में आए मॉडल से कई मामलों में बेहतर होगा। इस फीचर फोन में कंपनी 3 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है। इसकी बैटरी भी पहले से ज्यादा दमदार है। फोन का लुक भी काफी जबर्दस्त है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 07:25 AM
share Share
Follow Us on

नोकिया के फीचर फोन्स का क्रेज बरकरार है। यही कारण है कि HMD Global अभी भी नोकिया के फीचर फोन्स को मार्केट में लॉन्च कर रही है। कंपनी ने साल 2020 में नोकिया 225 4G की मार्केट में एंट्री कराई थी। अब इसी फोन का नया वर्जन यानी Nokia 225 4G (2024) आने वाला है। लॉन्च से पहले ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स और ऑनलीक्स ने इस अपकमिंग फोन के लुक को शेयर किया है। शेयर किए गए फोटो के अनुसार 2020 वाले मॉडल की तुलना में नए फोन में ज्यादा बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर सिंपल डिजाइन के साथ एक सिंगल कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है।

पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी
फोन के फ्रंट में कंपनी थिक बेजल्स के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यहां आपको कीपैड भी देखने को मिलेगा। नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि कंपनी इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-C पोर्ट देने वाली है। फोन में 64MB की रैम और 128MB की इंटरनल मेमरी मिलेगी।

nokia 225



किसी भी फीचर फोन में इतनी रैम और मेमरी को स्टैंडर्ड माना जाता है। फोन की मेमरी को बढ़ाने के लिए कंपनी इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी देगी। फोन की बैटरी 1450mAh की है, जो 2020 वाले वर्जन से बेहतर है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर कई दिन तक का बैकअप दे सकती है।

पिछले वर्जन से बेहतर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा देने वाली है। यह कैमरा 3 मेगापिक्सल का है। पिछले वर्जन में कंपनी 0.8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही थी। ओएस की बात करें, तो यह फोन नोकिया सीरीज 30+ ओएस पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें:8 से 9 हजार रुपये के बीच मिल रहे डॉल्बी साउंड वाले LED TV, तगड़ा कैशबैक भी

यह इसकी खामी मानी जा सकती है क्योंकि यह ओएस मॉडर्न ऐप्स को रन नहीं कर सकता। यह फोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट हो सकता है, जो स्मार्टफोन से बोर हो चुके हैं और अब उन्हें केवल लोगों से कनेक्ट रहने के लिए एक डिवाइस चाहिए। यूरोप में नोकिया 225 4G (2024) की कीमत 100 यूरो से कम हो सकती है।

(Main Image: Representative)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें