आपको Android 15 का इंतजार? इन यूजर्स को मिलने लगा Android 16 अपडेट
गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Android 16 का डिवेलपर प्रिव्यू रोलआउट कर दिया है। इसका फायदा डिवेलपर्स को दिया जाएगा और वे अपने ऐप्स की टेस्टिंग कर सकेंगे।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि गूगल की ओर से बीते दिनों अनाउंस किए गए Android 16 का अर्ली वर्जन डिवेलपर प्रिव्यू रिलीज किया जा रहा है। लाखों एंड्रॉयड यूजर्स जहां Android 15 अपडेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं चुनिंदा यूजर्स को अगले वर्जन का डिवेलपर प्रिव्यू मिलने लगा है। वैसे तो Android 16 का रोलआउट सभी के लिए साल 2025 में होगा लेकिन ऐप डिवेलपर्स के लिए इसे अभी से रिलीज कर दिया गया है।
सभी एंड्रॉयड वर्जन्स को सबसे पहले डिवेलपर्स के साथ टेस्ट किया जाता है, जिससे वे अपने ऐप्स की टेस्टिंग और डिवेलपमेंट कर सकें। डिवेलपर प्रिव्यू तय करता है कि यूजर्स के फेवरेट ऐप्स लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन्स में अच्छे से काम करें और स्मूद परफॉर्मेंस मिलती रहे। इस तरह ना सिर्फ नए फीचर्स मिलते हैं, बल्कि बग्स भी परेशान नहीं करते। डिवेलपर प्रिव्यू किसी भी वर्जन को रिलीज करने का पहला चरण होता है और बाद में इसका बीटा वर्जन रोलआउट किया जाता है।
सभी यूजर्स के लिए तैयार नहीं है Android 16
फिलहाल डिवेलपर प्रिव्यू Android 16 के एक टेस्ट वर्जन की तरह है, जिसके साथ डिवेलपर्स उनके ऐप्स को नए फीचर्स और अपडेट्स देते हुए टेस्टिंग कर लें और ऐप्स से स्मूद परफॉर्मेंस मिले। इस वर्जन को लेकर डिवेलपर्स टेस्टिंग पूरी करेंगे और फीडबैक शेयर करेंगे। इसके बाद अगले साल इसे अपडेट्स, नए फीचर और इंप्रूवमेंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा मौजूद बग्स को भी फिक्स किया जाएगा।
Android 16 में मिलने वाले हैं ये नए फीचर्स
नए एंड्रॉयड वर्जन में बिल्ट-इन फोटो पिकर मिलेगा, जिससे ऐप्स को सभी फोटोज या वीडियोज का ऐक्सेस नहीं देना होगा और चुनिंदा मीडिया फाइल्स को चुना जा सकेगा। इसके अलावा एक नया फीचर यूजर की अनुमति के बाद उनके हेल्थ रिकॉर्ड्स का ऐक्सेस देगा और उनकी सेहत का ख्याल रखेगा। इसी तरह प्राइवेसी सैंडबॉक्स के साथ एक ही जगह देखा जा सकेगा कि कौन सा ऐप, कौन सी परमिशंस लेता है और कितना डाटा कलेक्ट कर रहा है।
फिलहाल केवल डिवेलपर्स को नए वर्जन का ऐक्सेस मिलेगा और उनके लिए ऐप टेस्टिंग को भी पहले के मुकाबले आसान बनाया जा रहा है। सभी यूजर्स इसे आजमाने के लिए 2025 का इंतजार कर सकते हैं, जब Android 16 का बीटा और स्टेबल वर्जन रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।