Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़android 15 released for aosp check when your device get new update

आ गया Android 15, आपके स्मार्टफोन में कब मिलेगा? गूगल ने बताया सबकुछ

Android 15 रिलीज डेट: Google ने घोषणा की है कि Android 15 को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर डेवलपर्स के लिए जारी कर दिया गया है। आपके फोन में कब मिलेगा, जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 08:45 AM
share Share

Android 15 रिलीज डेट: Google ने घोषणा की है कि Android 15 को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर डेवलपर्स के लिए जारी कर दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि अपडेट आने वाले हफ्तों में एलिजिबल पिक्सेल फोन्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। और आने वाले महीनों में यह ओएस सैमसंग, ऑनर, आईकू, लेनोवो, मोटोरोला, नथिंग, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, सोनी, टेक्नो, वीवो और शाओमी जैसे चुनिंदा डिवाइस में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि Google आमतौर पर एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर आने वाले बड़े अपडेट्स को पिक्सेल फोन्स के लिए जारी करता है। लेकिन इस साल Pixel 9 सीरीज पर अपडेट में देरी से आएगा।

google

Android 15 में मिलेंगे ये खास फीचर्स

इसके साथ ही कंपनी एंड्रॉइड स्क्रीन रीडर और टॉकबैक फीचर समेत नए फीचर्स को भी पेश कर रही है, जिन्हें Google IO 2024 में पेश किया गया था। इतना ही नहीं, कंपनी शाजम (Shazam) जैसे फीचर के साथ सर्किल टू सर्च का भी विस्तार कर रही है, जो यूजर्स को गानों की पहचान करने में मदद करेगा।

इसके अलावा भी एंड्रॉइड 15 अपने साथ कई नए फीचर्स लेकर आएगा, जिसमें सिंगल-टैप पासकी, थेफ्ट डिटेक्शन, वॉल्यूम कंट्रोल पैनल, पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग और बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेस के लिए बेहतर मल्टीटास्किंग शामिल है, साथ ही कुछ ऐप्स तक पहुंच को सीमित करने में भी सक्षम होगा।

अमेरिका में यूजर्स के लिए, टेक दिग्गज उनके एंड्रॉइड डिवाइस के एक्सेलेरोमीटर से डेटा के आधार पर भूकंप की सूचना भेजेगा। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इसके लिए गूगल डिवाइस से डेटा लेगा। उदाहरण के लिए, यदि कई डिवाइस एकसाथ कंपन का पता लगाते हैं, तो गूगल अलर्ट नोटिफिकेशन भेजेगा। यह सुविधा पहले से ही 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:अब इन स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में भी आ रही ग्रीन लाइन, यूजर्स परेशान, नहीं मिल

सैमसंग, वीवो समेत अन्य फोन्स में कब मिलेगा एंड्रॉयड 15

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि आने वाले हफ्तों में पिक्सेल फोन के लिए Android 15 रिलीज किया जाएगा। Samsung Galaxy, Oppo, Vivo, Pixel, OnePlus, Realme या दूसरे डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को Android 15 पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसका मतलब है कि OneUI 7, NothingOS 3, OxygenOS 15, FunTouchOS 15 और दूसरे स्किन टाइप को रोलआउट होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं।

एंड्रॉयड 15 मैस्कॉट

ऐसा लगता है कि एंड्रॉइड 15 में 'स्वीट' नोमेनक्लेचर को जारी रखा गया है। एंड्रॉइड 15 के मैस्कॉट को लाल टी-शर्ट और वेनिला आइसक्रीम कोन के साथ देखा गया है, जो हिंट देता है कि 'वेनिला आइसक्रीम' आने वाली है। यूजर अपने अगले एंड्रॉइड 15 अपडेट में कुछ डिजाइन चेंज और नए ऐड-ऑन के साथ-साथ AI गार्निश की उम्मीद कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें